बोगधार में ठेके के खिलाफ हस्ताक्षर

By: Jun 25th, 2017 12:05 am

नाहन – जिला सिरमौर के बोगधार क्षेत्र की ग्राम पंचायत शामरा की महिलाओं ने क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान आरंभ किया है। महिलाओं का कहना है कि गत दिनों बोगधार में आयोजित मेले के दौरान महिला मंडल व स्थानीय लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर से मुलाकात कर मांग की थी कि शामरा में खोले गए शराब के ठेके को तुरंत बंद करवाया जाए तथा अतिरिक्त उपायुक्त ने भी इस बारे में उचित कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया था, परंतु अभी तक कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। उसके पश्चात 13 जून को उपायुक्त सिरमौर से भी महिलाओं का प्रतिनिधिमंडल मिला तथा उनसे भी आग्रह किया था कि शराब के ठेके को तुरंत अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। 15 जून तक के आश्वासन के बाद इसे स्थानांतरित नहीं किया गया है। ऐसे में ग्राम पंचायत शामरा की महिलाओं ने इसके खिलाफ क्षेत्र में एक हस्ताक्षर अभियान आरंभ किया है। ग्राम पंचायत शामरा की प्रधान संतोष चौहान ने बताया कि शराब का ठेका पंचायत संपदा बीपीएल की दुकान में अवैध रूप से खोला गया है, जिसका महिला मंडल व स्थानीय लोगों व ग्राम पंचायत ने विरोध किया था। दो जून को पंचायत द्वारा नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन यह शराब का ठेका अभी तक अन्य स्थान पर स्थानांतरित नहीं किया गया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App