मंजीर के पांच गावों में पेयजल संकट

By: Jun 26th, 2017 12:05 am

सुरगानी —  सलूणी उपमंडल की मंजीर पंचायत के पांच गांवों में पिछले दो दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों की प्यास बेकाबू होकर रह गई है। ग्रामीणों को चिलचिलाती धूप में हैंडपंप व नजदीकी रिहायशी क्षेत्र से पानी लाकर अपनी और मवेशियों की प्यास बुझानी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल समस्या के स्थायी हल हेतु आईपीएच से कई मर्तबा गुहार लगाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। आईपीएच विभाग की इस कारगुजारी के चलते ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। ग्रामीण प्रवीन कुमार, छीमा बेगम, इमरान खान, सुलेख राज, भिंद्रो राम, हैदर अली, इशराक मुहम्मद, मुहम्मद गफूर व शरीफ  मोहम्मद का कहना है कि गगला वार्ड के बरेली, बरोलू, मांसू, सपड़ी व भतोग गांव में पिछले दो दिनों से पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि पेयजल आपूर्ति ठप होने पर अपने स्तर पर पड़ताल के दौरान पाया कि मेन लाइन टूटने से दिक्कत आई है। उन्होंने आईपीएच विभाग से सोमवार को स्टाफ भेजकर टूटी लाइन को जोड़कर पेयजल आपूर्ति बहाल कर राहत पहुंचाने की गुहार लगाई है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App