मंजीर पंचायत में पालकी बनी सहारा

By: Jun 29th, 2017 12:05 am

सुरगानी —  आजादी के 70 वर्ष के उपरांत भी मंजीर पंचायत के पांच गांवों के लोगों का सड़क सुविधा से जुड़ने का सपना साकार नहीं हो पाया है। सड़क सुविधा के अभाव में ग्रामीण आज भी रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं को पीठ पर लादकर ले जाने को मजबूर हैं। आपातकाल में मरीज को पालकी में डालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाना पड़ता है। कई मर्तबा समय पर चिकित्सीय सुविधा न मिलने से मरीज बीच रास्ते में दम तोड़ जाते हैं। ग्रामीण रूकमदीन, सराजदीन, करमचंद, कुंता देवी, सुरेश कुमार, गनी मुहम्मद, नजमदीन, जीत सिंह, रमेश कुमार, सपना कुमारी, मुस्तफा, मनीर मोहम्मद, ज्ञान चंद व व्यास देव आदि कहना हैं कि धनावल, डाडर, तेलका, जुलाकड़ी, माजरा आदि गांवों की लगभग पांच सौ से अधिक आबादी आज भी सडक सुविधा से नहीं जुड़ पाई है। ग्रामीणों की सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि सड़क सुविधा न होने से इलाका विकास की दौड़ में भी पिछड़ता जा रहा है। उन्होंने लोगों की मुश्किलों को देखते हुए सरकार से जल्द इन गांवों को सड़क सुविधा से जोड़कर राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है। उधर, मंजीर पंचायत के प्रधान नरेंद्र कुमार का कहना है कि इन गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने का प्रस्ताव पारित कर आगामी कार्रवाई हेतु लोक निर्माण विभाग को भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग ने कागजी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जल्द सड़क का काम आरंभ करवाने का भरोसा दिया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App