मनरेगा का काम मांगना भी महंगा

By: Jun 9th, 2017 12:05 am

सुंदरनगर —  सुंदरनगर के दूरदराज पंचायतों में मनरेगा के काम मांगने के लिए 20 से 25 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। पंचायती राज विभाग के मनरेगा के लिए फार्म नंबर चार उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। विभाग द्वारा पंचायतों को दो-दो फार्म ही दिए गए हैं, जबकि पंचायत के प्रति गांव ही पचास और सौ के करीब ग्रामीणों के आवेदन करने होते हैं। गौर हो कि विकास खंड सुंदरनगर में बीते लंबे अरसे से मनरेगा के काम के आवेदन फार्म संख्या चार पंचायतों को नहीं दिए जा रहे हैं। विभाग द्वारा करीब छह माह से पंचायतों के माध्यम से दा-दो फार्म दिए गए हैं, जिसके चलते प्रधान भी अपने स्तर फार्म उपलब्ध करवाने की बजाय रोजगार मांगने वाले आवेदक को फार्म देकर फोटो स्टेट करने को कहा जाता है, जिसके चलते दूरदराज गांवों के आवेदक मनरेगा के काम के लिए शहर आकर फार्म की फोटोस्टेट करवा रहे हैं। इस प्रक्रिया में कम से कम बीस-पचीस रुपए खर्च हो रहे हैं और आधा दिन समय भी गंवाना पड़ रहा है। कहा गया है कि विभाग की लापरवाही का खामियाजा गरीब मनरेगा कामगार को भुगतना पड़ रहा है। इस संबंध में चांबी पंचायत प्रधान दलीप कुमार ने विभाग से फार्म मुहैया करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि चांबी पंचायत के ही कामगार करीब 40 रुपए का बस किराया खर्च कर मनरेगा के रोजगार के फार्म की प्रति लेकर आवेदन करने पर विवश हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App