मनाली में 30 फीसदी घटे सैलानी

By: Jun 2nd, 2017 12:01 am

पीक सीजन में काम घटते ही पर्यटन कारोबारियों के होश फाख्ता

कुल्लू— सैलानियों की पहली पसंद मनाली में पिछले दो दिन से सैलानियों की संख्या 30 फीसदी तक घटने से  जुड़े कारोबारियों के होश उड़ गए हैं। इसके अलावा दिल्ली से रोजाना यहां आने वाली वोल्वो बसों की संख्या घटने से भी कारोबारियों को झटका लगा है। पर्यटन से जुड़े कारोबारियों की मानें तो रोहतांग के लिए परमिट लेने में आ रही दिक्कत  के चलते सैलानियों में कमी आई है। इसके अलावा ऑल इंडिया परमिट  वाले टैक्सी ड्राइवर भी सैलानियों को मनाली व रोहतांग तक लाने का  भारी-भरकम किराया वसूल रहे हैं। इस कारण सैलानी हताश हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि होटलों में भी जून माह की कोई खास बुकिंग नहीं रही है। यही नहीं, मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भी सभी होटल मालिकों को उनके मोबाइल पर संदेश भेजा है कि जो रेट सरकारी निर्धारित हैं, उसी रेट पर सैलानियों को कमरे दिए जाएं। किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो। गजेंद्र सिंह ठाकुर की मानें तो रोहतांग परमिट को लेकर सैलानी परेशान हुए हैं, ऐसे में पीक सीजन के बीच सैलानियों का घट जाना बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि आज से पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है। उन्होंने स्थानीय टैक्सी चालकों को भी रोहतांग परमिट को लेकर लाभ न मिलने पर दुख जताया है।   मनाली के सार्थक होटल के  मालिक बुद्धि प्रकाश ठाकुर ने भी कारोबार घटने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि पीक सीजन में इस तरह का होना पर्यटन कारोबार पर गहरा असर है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से आने वाली बसों की संख्या भी घटने लगी है। बाहरी राज्यों के टैक्सी वाले परमिट निकाल आसानी से रोहतांग जा रहा है, जहां पर सैलानियों को भारी किराया देना पड़ रहा है। उधर, मनाली सुपर लग्जरी वोल्वो ऑनर्ज की प्रधान लाजवंती की मानें तो पिछले कुछ दिन से वोेल्वो बसों की संख्या कम हुई है। जहां पहले एक दिन में मनाली से 55 से 60 के बीच वोल्वो बस जाती थीं, वे अब 25 से 32 रह गई हैं। दिल्ली से बताया जा रहा है कि अभी उनके  पास काम नहीं है।  वहीं, गुरुवार को भी मनाली से महज 29 वोल्वो बसें दिल्ली के लिए रवाना हुई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App