मांगें न मानीं तो कल प्रतिभा सिंह को दिखाएंगे काले झंडे

By: Jun 4th, 2017 12:05 am

मनाली – हिम आंचल टैक्सी आपरेटर यूनियन मनाली के अध्यक्ष राज कुमार डोगरा ने कहा कि उनके सब्र का बांध टूट चुका है। प्रशासन से बार-बार विनती करने के बाद भी टैक्सी चालकों की समस्याओं को अनदेखा किया है। श्री डोगरा ने कहा कि प्रशासन ने रविवार दोपहर तक यूनियन की मांगे नहीं मानी तो यूनियन को मजबूरन हड़ताल पर उतरना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। यूनियन मांगें न मानने की सूरत में पांच जून को मनाली दौरे पर आ रही रेडक्रास सोसायटी की उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह का स्वागत काले झंडे से किया जाएगा। साथ ही चक्का जाम भी किया जाएगा और मुख्यमंत्री का पुतला भी जलाया जाएगा। मनाली एसडीएम की तानाशाही से टैक्सी चालक हताश व निराश हो उठे हैं। एसडीएम मनाली ने बिना किसी सबूत के और बिना सच्चाई जाने 1800 टैक्सियों को ब्लैक लिस्ट कर हड़ताल का माहौल पहले ही बना डाला है। गाडि़यों के ब्लैक लिस्ट हो जाने से ओवर चार्ज को ओर बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि चरम पर चल रहे समर सीजन में चक्का जाम करना यूनियन की मजबूरी बन गई है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष किरण ठाकुर, महासचिव अभि ठाकुर, कोषाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर और सह सचिव जय चंद ठाकुर उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App