मिडल स्कूलों में रखें सी एंड वी शिक्षक

By: Jun 11th, 2017 12:01 am

संघ ने नए स्तरोन्नत स्कूलों में पद सृजित करने को उठाई मांग

कुल्लू – राजकीय क्लासिकल एवं वर्नाकूलर अध्यापक संघ हिमाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय बैठक जिला परिषद भवन कुल्लू में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यापक संघ के राज्य प्रधान चमन लाल शर्मा ने की तथा कुल्लू जिला की इकाई ने बैठक का सफल आयोजन किया। अध्यापक संघ की जिला कार्यकारिणी के कोषाध्यक्ष राकेश चौहान ने बैठक में उपस्थित राज्य कार्यकारिणी तथा सभी जिला से आए शिक्षकों का स्वागत किया। अध्यापक संघ ने बताया कि वर्ष 2015 से नए स्तरोन्नत किए गए माध्यमिक स्कूलों में कला अध्यापक व शारीरिक शिक्षक के पद खत्म किए गए हैं, जिन्हें तुरंत सृजित किया जाए। इसके अतिरिक्त माध्यमिक पाठशालाओं में केवल नियमित अध्यापकों को ही प्रभारी बनाया जाए। वहीं सी एंड वी अध्यापकों को 20 वर्ष बाद दी जाने वाली विशेष वेतन वृद्धि को दस व 15 वर्ष की सेवा के पश्चात दिया जाए। संघ ने सरकार से यह भी मांग की है कि पीटीए शिक्षकों को तुरंत नियमित किया जाए तथा सी एंड वी के 1500 स्वीकृत पदों को शीघ्र नियमानुसार भरा जाए। कक्षा छठी व सातवीं की सत्रांत परीक्षाओं के प्रश्नपत्र संबंधित अध्यापकों या शिक्षा बोर्ड से ही डलवाए जाएं। शास्त्री व भाषा अध्यापकों को टीजीटी का पदनाम देने के लिए भी संघ ने मांग की है। अध्यापक संघ के राज्य प्रधान चमन लाल शर्मा ने बताया कि सरकार 30 जून तक इन मांगों को पूरा नहीं करती है, तो तीन जुलाई को शिक्षा निदेशालय में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर संघ के राज्य कोषाध्यक्ष एचएस मस्ताना, हमीरपुर के प्रधान सुरेंद्र, बिलासपुर के कश्मीर चंद, मंडी के प्रह्लाद चंद तथा कुल्लू के प्रधान गोविंद ठाकुर, महासचिव गणेश लाल शासनी, कोषाध्यक्ष राकेश चौहान, उपप्रधान शेर सिंह, किशोरी लाल, विजय भरत राज नेगी, तेज सिंह, यशवंत सिंह, भवानी चरण व मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App