मूमता में नहीं थम रहा गृह युद्ध

By: Jun 2nd, 2017 12:10 am

newsनगरोटा बगवां —  नगरोटा बगवां विकास खंड की ग्राम पंचायत मूमता में हैंडपंप के पानी को लेकर पिछले कई हफ्तों से दो वार्डों में छिड़ा गृह युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों पक्षों के लोग विभाग के पास भी बदस्तूर हाजिरी भर कर अपना पक्ष रख रहे हैं तथा विभाग भी समय-समय पर मौके पर जाकर व्यवस्था के मुताबिक दोनों पक्षों को संतुष्ट करने में लगा है । गुरुवार को एक बार फिर वार्ड छह के दर्जनों महिला व पुरुष नगरोटा बगवां स्थित विभाग के मंडल कार्यालय पहुंचे तथा अपना दर्द सुनाया । लोगों का कहना था कि पहले उनके वार्ड के लिए मोटरयुक्त हैंडपंप की सप्लाई मंजूर हुई है, जबकि विभाग उनकी समस्या को दरकिनार कर वार्ड पांच में आपूर्ति बहाल करने में जुट गया है,  जो अनुचित है । उनका यह भी कहना है कि वार्ड पांच के बांशिंदे जबरन कार्य में अड़ंगा डाल रहे हैं तथा पहले उनके लिए आपूर्ति सुनिश्चित की जाए । ग्रामीणों का तर्क है कि वे लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं तथा कुछ लोगों की खींचतान के कारण वे आज भी सुविधा से वंचित हैं । दूसरी तरफ वार्ड पांच के लोग भी विभाग से मिलकर अपनी आपूर्ति बहाल करने की मांग उठा रहे हैं । उधर,  विभाग के अधिशाषी अभियंता दीपक गर्ग ने शुक्रवार को मौके पर पहुंच कर समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया है । विभाग का कहना है कि उन्होंने दोनों पक्षों को संतुष्ट करने के लिए दोनों वार्डों में मोटरयुक्त हैंडपंप लगाकर लोगों के घरों तक सप्लाई सुनिश्चित करने हेतु कार्य भी शुरू कर दिया है । विभाग ने स्पष्ट किया है कि इसके बावजूद ग्रामीण विभाग को सहयोग न कर आपसी सहमति नहीं बनाकर कार्य में व्यवधान डालेंगे, तो उन्हें मजबूरन मोटर हटा कर हस्तचलित व्यवस्था करनी पड़ेगी ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App