रूसा पहले सेमेस्टर का रिजल्ट कल

By: Jun 1st, 2017 12:15 am

एचपीयू ने सॉफ्टवेयर में बदलाव कर शुरू किया है एंट्री का काम, छह महीने बाद निकलेगा परिणाम

newsशिमला  —  प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा रूसा के पहले सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम दो जून को घोषित किया जाएगा। विवि परीक्षा शाखा ने परिणाम तैयार कर लिया है। अब जिन कालेजों के अवार्ड पेंडिंग हैं, उनकी एंट्री का कार्य विवि प्रशासन पूरा कर रहा है। इसे पूरा कर विवि प्रशासन इस परिणाम को घोषित करेगा। विवि की ओर से नवंबर-दिसंबर, 2016 में ली गई रूसा के पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं करवाई गई थीं। परीक्षाओं के छह माह बीतने के बाद विवि इस परिणाम को घोषित करने के लिए अब तैयार है। परिणाम में देरी होने की वजह भी विवि की ओर से अवार्ड एंट्री के लिए रूसा ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में किए जाने वाला बदलाव रहा।  विश्वविद्यालय प्रशासन रूसा के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही छात्रों के अवार्ड एंट्री की प्रक्रिया शुरू हो पाई, ऐसे में इस परिणाम को तैयार करने में विवि को अतिरिक्त समय लगाना पड़ा है। एचपीयू रूसा के पहले सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमों के तहत रूसा सॉफ्टवेयर में बदलाव किया है। यह बदलाव छात्रों के इंटरनल असेस्मेंट और थ्योरी के अवार्ड एंट्री के पैटर्न के आधार पर  किया गया है। वहीं नई प्रणाली में छात्रों के मेजर माइनर विषयों में जहां बदलाव है तो वही हॉबी विषयों में भी बदलाव किए गए है। विश्वविद्यालय परीक्षा विंग अब इन्हीं बदलवों के तहत सॉफ्टवेयर में छात्रों की अवार्ड एंट्री कर रहा है। नए कोर्स के आधार पर सभी विषयों के हिसाब से छात्रों की इंटरनल असेस्मेंट और थ्योरी के अंकों के विभाजन को लेकर नए बदलाव यूजीसी के नियमों के तहत विवि ने सॉफ्टवेयर में किए हैं। प्रदेश में 32 हजार के करीब छात्रों ने परीक्षा दी है। इन सभी छात्रों का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से घोषित किया जाना है।

अब यह रहेगा अवार्ड एंट्री का सिस्टम

विश्वविद्यालय द्वारा रूसा के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में बदलाव मेजर माइनर विषय की जगह इलेक्टिव विषय को लेकर किया गया है। यूजीसी के नियमों के तहत नई प्रणाली में मेजर माइनर विषय का विकल्प न होते हुए इलेक्टिव विषय छात्रों के लिए रखे गए हैं। अब विवि सॉफ्टवेयर में बदलाव कर मेजर माइनर विषय हटा कर इलेक्टिव विषय शामिल किए गए हैं। अब आगामी समय में भी इसी सॉफ्टवेयर में छात्रों की अवार्ड एंट्री का काम पूरा होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App