लंज पहुंची परिवर्तन रथ यात्रा

By: Jun 29th, 2017 12:05 am

नगरोटा सूरियां —  लंज में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन रथ यात्रा चंगर क्षेत्र के हारचक्कियां, लपियाणा, परगोड़ व मनेई होते हुए लंज में पहुंचीं। लंज में पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर शाहपुर विधायक सरवीण चौधरी ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो कलरू की सड़क पर राजनीति करते थे व पुल के शिलान्यास की बातें करते थे, वे लोग आज लंज में सीएचसी, पुलिस चौकी व सब- तहसील व मनेई में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी और यहां तक कि लंज कालेज के भवन तक का काम नहीं लगा पाए हैं। क्षेत्र में घोषणाएं करके भूल गए हैं। अब तो चुनाव को कुछ महीने शेष हैं, तो क्या यह घोषणाएं पूरी हो पाएंगी। उन्होंने कहा कि कलरू की सड़क को पैसे व पुल को पैसे हमने पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान मंजूर कर दिए थे व पुल व सड़क के काम को शाहपुर के एक नेता मे ही रोके रखा, ताकि हमें बदनाम किया जा सके। इस अवसर पर लंज के प्रधान रमेश चंद, अपर लंज के प्रधान ओंकार सिंह, महिला मंडल कलर की प्रधान पुनम देवी, डडोली पंचायत के उपप्रधान बबलू, कृपाल परमार, हिमांशु मिश्रा, योगराज चड्डा व अश्वनी शास्त्री मंडल अध्यक्ष सहित चंगर की समस्त पंचायत के प्रधान मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App