वांगतू-काफनू संपर्क मार्ग छोटे वाहनों के लिए बहाल

By: Jun 1st, 2017 12:05 am

भावानगर  – किन्नौर जिला का वांगतू-काफनू संपर्क मार्ग कड़ी मशक्कत के बाद तीसरे दिन भी छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया व बड़े वाहनों  के लिए गुरुवार को बहाल कर दिया जाएगा। मार्ग बहाल होने से भावाघाटी के 14 गांवों के लोगों व प्रशासन सहित लोक निर्माण विभाग ने राहत की सांस ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मार्ग  मंगलवार देर शाम छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया। मार्ग बहाली के लिए शेरपा कालोनी में  सब पुलिंग स्टेशन 22/66  केवी के निर्माण में लगी एल एंड टी. कंपनी सहित क्षेत्र की निजी कंपनियों ने भारी मशीनरी देकर लोक निर्माण विभाग को रिकार्ड समय में मार्ग खोलने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। अन्यथा लोक निर्माण विभाग को मार्ग बहाली के लिए कई दिन लगते। गौरतलब है कि शनिवार शाम को शेरपा कालोनी के समीप भारी बारिश के कारण मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था, जिससे भावावैली के 14 गांवों का संपर्क शेष दुनिया से कट गया था। इतना ही नहीं बारिश के कहर की चपेट में एक र्स्कोपियो गाड़ी व रोड रोलर भी आ गया था व घोड़े-खच्चर व भेड़-बकरियां भी लापता हो गई थीं। बहरहाल मार्ग बहाली से क्षेत्र की जनता ने राहत की सांस ली है। मार्ग बहाली की पुष्टि कार्य निरीक्षक माया राम ने की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App