विदेश भेजने के नाम पर ठगे 18 लाख

By: Jun 1st, 2017 12:01 am

ऊना के मलाहत के युवक ने एजेंट के खिलाफ की शिकायत, छानबीन में पुलिस

ऊना – विदेश भेजने के नाम पर पुलिस थाना ऊना के तहत मलाहत गांव का युवक ठगी का शिकार हुआ है। युवक ने विदेश भेजने के नाम पर एक एजेंट पर 18 लाख रुपए की राशि हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवक की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी शिकायत में मलाहत निवासी नवीन कुमार ने कहा है कि कुछ समय पहले एक एजेंट को विदेश भेजने के लिए 18 लाख रुपए की राशि दी थी, लेकिन इसके बाद एजेंट ने उसे गुमराह करना शुरू कर दिया। न ही विदेश भेजा और न ही नौकरी मिल पाई। यहां तक कि कई दिन तक प्रदेश के बाहर दिल्ली में विदेश भेजने के नाम पर रखा। एजेंट उसे हर दिन फ्लाइट होने के नाम पर गुमराह करता रहा, लेकिन जब एजेंट उसे विदेश नहीं भेज पाया तो उन्होंने दिल्ली से घर वापस आने का मन बनाया। एजेंट द्वारा उसे गुमराह करने के चलते न ही उन्हें विदेश जाने का मौका मिला और न ही विदेश में नौकरी मिल पाई। एजेंट से राशि वापस देने के लिए कहा गया तो आनाकानी करने लगा। कई बार इस एजेंट से संपर्क किया गया। फिर एजेंट ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। एजेंट द्वारा कोई भी सकारात्मक जवाब नहीं दिए जाने के चलते उन्होंने शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी। बहरहाल, एक बार फिर जिला के युवक एक एजेंट के झांसे में आकर लाखों गंवा बैठा है। जिला में पहले भी ऐसे कई मामले दर्ज हो चुके हैं।

पहले भी कई हो चुके शिकार

ऊना में कई युवा विदेश भेजे जाने के नाम पर ठगी का शिकार हो चुके हैं। विदेश भेजने के नाम पर कई लोग एंजेट बनकर कार्य कर रहे हैं। इन एजेंटों का पुलिस में भी पंजीकरण नहीं होता है। पुलिस की कार्रवाई भी मात्र छानबीन तक ही सिमट कर रह जाती है। ऊना शहर में ही करीब एक दर्जन इस तरह के कार्यालय चल रहे हैं, जिनकी मनमानी आए दिन देखने को मिलती है। पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा ने बताया कि युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App