विधायक कुलदीप ने प्रभावितों को बांटे चेक

By: Jun 25th, 2017 12:05 am

अंब – प्रदेश वित्तायोग के अध्यक्ष एवं विधायक कुलदीप कुमार ने विश्राम गृह अंब में आयोजित एक कार्यक्रम दौरान क्षेत्र के 19 प्रभावितों को सीएम राहत से 3,18,600 रुपए के चेक वितरित किए। राशि पाने वालों में रिपोह से उषा देवी को 30 हजार, अकरोट के रमन कुमार को 20 हजार, अंब टिल्ला के जोगिंद्र को आठ हजार, भैरा के गुरनाम सिंह को आठ हजार, टकारला के मथूरा दास को 20 हजार, लडोली की वीना देवी को 30 हजार, चुरुडू की रामआसरी को 20 हजार, दिलवां के सुभाष चंद को 30 हजार, जवेहड़ के अल्फदीन को 30 हजार, दिलवां के लाल सिंह को 30 हजार, भैरा के अशोक कुमार को 5500, हंबोली के मदन लाल को 10 हजार, संघनई के मुकेश कुमार को 10 हजार, स्तोथर के तिलक राज को 10 हजार, मथेहड़ के अशोक कुमार को 10 हजार दिए गए। इस मौके पर विधायक ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और मौके पर निपटारा किया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मास्टर प्रीतम चंद, प्रवक्ता राकेश कतनोरिया, युथ राघव राणा, राज कुमार, रविंद्र बंसल, तनुज ठाकुर, सुदर्शन, सिकंदरपाल व राजीव भाटिया आदि उपस्थित थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App