शराब के ठेकों पर लूट

By: Jun 19th, 2017 12:05 am

गगरेट —  जिला में शराब के ठेकों के संचालन कर रहे सरकारी उपक्रम हिमाचल प्रदेश बिवरेज लिमिटेड की नाक तले जिला में खुले शराब के ठेकों पर खुली लूट चल रही है, लेकिन एचपीबीएल भी इसे रोकने में नकारा सिद्ध हो रहा है। हैरत की बात है कि शराब के ठेकों पर बिल उपलब्ध करवाने का दावा करने वाला एचपीबीएल अभी तक ठेकों पर कार्यरत कारिंदों को बिल उपलब्ध करवाने वाली मशीन का संचालन करना ही नहीं सिखा पाया है। इसी की आड़ में शराब के हर ब्रांड पर जमकर ओवरचार्जिंग की जा रही है। ेकों पर न तो रेट लिस्ट मौजूद है और न ही शराब खरीदने वालों को कोई बिल दिया जा रहा है। खरीददारों को इसकी जानकारी न होने के चलते उनसे मनमाफिक दाम वसूले जा रहे हैं। रॉयल स्टैग ब्रांड की बोतल का रेट एचपीबीएल द्वारा 470 रुपए तय किया गया है, लेकिन जिला के ठेकों पर रॉयल स्टैग की बोतल 520 रुपए में बेची जा रही है। मैक्डबल नंबर वन के दाम 360 रुपए तय किए गए हैं।  यानी एक बोतल के पीछे ही पचास रुपए तक की ओवरचार्जिंग की जा रही है। उधर एचपीबीएल के महाप्रबंधक सुरजीत सिंह से संपर्क करना चाहा, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हो पाए। वहीं आबकारी एवं कराधान विभाग के सहायक आयुक्त उज्ज्वल सिंह राणा का कहना है कि उनके पास भी ओवरचार्जिंग की शिकायतें आई हैं। उन्होंने इस बाबत एचपीबीएल के अधिकारियों को भी अवगत करवाया है। लोगों को खरीददारी पर बिल मिल सके, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App