शूलिनी में भूल जाएं तहबाजारी

By: Jun 11th, 2017 12:10 am

ठोडो मैदान व आसपास के इलाकों में फड़ी लगा पाएंगे बाहरी राज्यों से आने वाले कारोबारी

NEWSसोलन— राज्य स्तरीय शूलिनी मेले के दौरान इस बार दुकानदार तयबाजारी नहीं कर पाएंगे। बाहरी राज्यों से आने वाले व्यापारियों को केवल ठोडो मैदान व आसपास के क्षेत्रों में ही दुकानें लगाने की अनुमति प्रदान की जाएगी। मेला कमेटी के निर्णय के बाद तय बाजारी से होने वाली दुकानदारों की कमाई पर भी कट लग गया है। जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय शूलिनी मेला इस माह 23 से 25 जून तक आयोजित किया जा रहा है। इस मेले का मुख्य आकर्षण सड़कों के किनारे लगने वाली दुकानें रहती हैं। पंजाब, हरियाणा व दिल्ली से आने वाले व्यापारी काफी कम रेट पर घरेलू उत्पादों को मुहैया करवाते हैं। तीन दिनों तक दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले लोग भी मेले में जमकर खरीददारी करते हैं। मेला कमेटी के निर्णय के बाद इस वर्ष शूलिनी मेले में दुकानों की संख्या आधे से भी कम रह जाएगी। ठोडो मैदान से उपायुक्त चौक तक करीब 100 से अधिक दुकानें मेले के दौरान लगी हैं, लेकिन इस वर्ष यहां पर कोई भी दुकान नहीं लगेगी। किसी भी व्यापारी को इस क्षेत्र में दुकान लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।  मेला कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष तयबाजारी को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा। किसी भी दुकान के आगे यदि सड़क में दुकान लगी हुई पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसा किए जाने से मेले में घूमने के लिए आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि खरीददारी करने वालों को ठोडो मैदान की भीड़ में ही धक्के खाने पड़ेंगे। मेले के दौरान केवल ठोडो मैदान में ही दुकानदार दुकानें लगा  सकेंगे, इसके लिए भी नगर परिषद द्वारा स्थान का चयन किया जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App