सचिवालय घेरेंगे

By: Jun 28th, 2017 12:03 am

NEWSऊना— हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की बैठक जिला मुख्यालय पर संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष बलराम पुरी ने की। कल्याण मंच ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं को शीघ्र ही समाधान नहीं हुआ तो 15 जुलाई को सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी सचिवालय का घेराव करेंगे। इस दौरान विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। बलराम पुरी ने कहा कि दो-दो माह बीत जाने के बाद भी राज्य सरकार तथा निगम प्रबंधन द्वारा पेंशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जुलाई, 2016 से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को न तो आज पेंशन लगी है और न ही अन्य वित्तीय लाभ दिए गए हैं। महंगाई भत्ते की दो किश्तों का भुगतान भी अभी तक नहीं हुआ है, जबकि कार्यरत कर्मचारियों को 12 फीसदी भत्ते का भुगतान किया गया है। इससे साफ जाहिर होता है कि निगम सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रति सौतेला व्यवहार कर रहा है। 2015 के पश्चात सेवानिवृत्त कर्मचारियो को ग्रेच्युटी व लीव एनकैशमेंट का भी आज तक भुगतान नहीं किया गया है। इसके अलावा एक वर्ष से मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं हो पाया है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भी इन मांगों को पूरा करने के निर्देश विभाग को दिए थे, लेकिन इस पर कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। इसके चलते सेवानिवृत्त कर्मचारियों में निगम के खिलाफ रोष व्याप्त है। इस अवसर पर वीर सिंह, चमन लाल, दीवान ठाकुर, बृजलाल ठाकुर, बिहारी लाल ठाकुर, जीत राम, बाबू राम, रमेश शर्मा, ओम प्रकाश, अशोक शर्मा, भूप चंद, प्रोमिला आदि उपस्थित थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App