सर्द संगड़ाह में उमड़े सैलानी

By: Jun 5th, 2017 12:05 am

संगड़ाह —  मैदानी इलाकों में पारा 40 डिग्री से उपर पहुंचने के चलते उपमंडल संगड़ाह के मात्र 25 डिग्री के करीब तापमान वाले सदाबहार हिमालयी जंगल व ठंडी वादियां इन दिनों एक बार फिर पड़ोसी राज्यों के सैलानियों के लिए बेहतर व सस्ती सैरगाहें साबित हो रही हैं। रविवार को अवकाश के चलते एक बार फिर क्षेत्र में हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ व दिल्ली से घूमने आए सैलानियों के चार दर्जन के करीब वाहन देखे गए। उपमंडल की सर्दियों में बर्फ से प्रभावित रहने वाली 21 पंचायतों में जहां गर्मियों में तापमान 25 डिग्री के आसपास रहता है, वहीं चूड़धार पर्वत शृंखला के कई हिस्सों में इन दिनों बर्फ के ढेर भी मिल जाते हैं। गर्मियों से पूर्व गत 25 दिसंबर, छह, सात, 15, 17 व 27 जनवरी, पांच व आठ फरवरी व आठ से दस मार्च तक क्षेत्र में जमकर हुई बर्फबारी के दौरान भी पड़ोसी राज्यों से आए मेहमानों का जमघट लगा रहा। क्षेत्र के सदाबहार हिमालयी जंगलों व ठंडे मौसम की बदौलत बेशक गत डेढ़ दशक में क्षेत्र में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है, मगर नेताओं व अधिकारियों के इलाके के पर्यटन विकास के दावे व घोषणाएं आज तक पूरी नहीं हो पाई। सिरमौर जिला का उपमंडल संगड़ाह अब तक राज्य अथवा राष्ट्रीय उच्च मार्ग से नहीं जुड़ सका तथा गत साढ़े चार साल में क्षेत्र की तंगहाल सड़कों पर वाहन दुर्घटनाओं में 94 लोगों की जान जा चुकी है। मुख्यमंत्री द्वारा 29 अप्रैल, 2013 को की गई चूड़धार में हेलिपैड निर्माण व नौहरा-चूड़धार मार्ग की घोषणाएं अब तक पूरी नहीं हो पाई। लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह संगड़ाह का करीब एक करोड़ का मरम्मत का कार्य एक वर्ष से लंबित होने तथा स्थानीय पंचायत विश्राम गृह में उद्घाटन के डेढ़ साल बाद भी पानी का कनेक्शन न लगने से गत जनवरी माह में भारी बर्फबारी के दौरान कई सैलानियों ने गाडि़यों व ढाबों में बैठकर भी रातें गुजारी। समुद्र तल से 5500 से 11,500 फुट ऊंचाई वाले उपमंडल के ओक फेमिली के जंगलों में इन दिनों काफल अथवा मेरिका एस्कूलेंटा के खट्टे-मीठे फल तथा बुरास यानी रोडोडेंड्रोन के पेड़ों पर आई बहार सैलानियों को बर्बस आकर्षित करती है। मैदानों से गर्मियों के छह माह के प्रवास पर आए डव, पैराकिट्स, कुकू, घुघती व बुलबुल आदि समर विजिटर पक्षी भी आकर्षण का केंद्र हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता संगड़ाह केएल चौधरी के अनुसार करीब पांच करोड़ के नौहराधार-चूड़धार मार्ग की डीपीआर भेजी जा चुकी है तथा विश्राम गृह संगड़ाह का रेनोवेशन कार्य एक माह में पूरा हो जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App