सातवें दिन भी जारी रहा आमरण अनशन

By: Jun 15th, 2017 12:05 am

दाड़लाघाट  —  बागा में जेपी सीमेंट उद्योग में चल रहे आंदोलन को  बुधवार को 79 दिन और और आमरण अनशन को सात दिन हो गए। यह आंदोलनकारी मालभाड़े के बकाया को लेकर अनशन पर बैठे हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन व सरकार द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है और अनशनकारियों का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है। यह जानकारी ट्रांसपोर्टर सीताराम ने बताया कि बुधवार को  आमरण अनशन के स्वास्थ्य जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भडतेर की डॉक्टर गुरमीत कौर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलोखर के डॉक्टर पंकज ने कहा कि अनशनकारियों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ेगा, परंतु सभी अनशनकारियों ने अस्पताल जाने से सख्त मना कर दिया। आंदोलनकारी दौलत सिंह ठाकुर ने कहा कि हमें अगर हमें अपने ऑपरेटरों के हितों की रक्षा के लिए अगर जान भी देनी पड़े तो वो हमारा सौभाग्य की बात होगी। सीताराम ठाकुर ने बताया कि सालुघाट में लोगों का भारी जनसमूह उमड़ा है, जिसमें काफ ी संख्या में बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग भी शामिल हो गए हैं। आंदोलन में महिला मंडल हरडी कोटी, महिला मंडल छकोह व महिला मंडल घेरटा ने इस आंदोलन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है। सीताराम ठाकुर ने बताया कि इलाके में भारी तनाव व आक्रोश की स्थिति बनी हुई है। सभी आपरेटरों ने गेट तक काले झंडे लेकर नारों के साथ रैली निकाली और हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि सरकार ने समय रहते इस मसले को नहीं सुलझाया तो इसके परिणाम गंभीर होंगे। इस अवसर पर पूर्व बीडीसी ध्याल, पंचायत कृष्ण सिंह ठाकुर, पूर्व प्रधान धार टटोह रणजीत सिंह ठाकुर, पूर्व प्रधान रूप लाल ठाकुर, हिमाचल प्रदेश कबीर पंथी समाज सभा के महासचिव बलदेव सिंह, उपप्रधान एक्स सूबेदार कृष्णु राम, मानव सेवा संस्थान एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष अमरजीत व ऋषि मार्कंडेय सर्विसमैन सभा के सदस्य व कामरेड हरिलाल शर्मा ने भी अनशन का पूर्ण समर्थन किया गया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App