सामुदायिक भवन की सुविधा मिले

By: Jun 14th, 2017 12:05 am

चंबा— हिमाचल वरिष्ठ नागरिक फोरम की चंबा जिला इकाई ने प्रशासन से मुख्यालय में लोगों को सामुदायिक भवन की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग उठाई है। फोरम का तर्क है कि चंबा हिमाचल का इकलौता ऐसा जिला मुख्यालय है जहां सरकार की ओर से सामुदायिक भवन की सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई गई है। मजबूरन लोगों को सामाजिक समारोह के महंगे दामों पर मैरिज पैलेस बुक करने पड़ रहे हैं। वरिष्ठ नागरिक फोरम के जिला प्रधान पीसी ओबराय ने कहा कि सरकार ने चंबा को छोड़कर प्रदेश के हरेक जिला मुख्यालय सहित सब डिवीजन पर लोगों की सुविधा के लिए सामुदायिक भवनों का निर्माण करवाया है। लोगों को सस्ते किराए पर सामाजिक समारोह के लिए सामुदायिक भवन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। मगर चंबा में सामुदायिक भवन न होने से लोगों को भारी- भरकम किराए के जरिए निजी मैरिज पैलेस में काम चलाना पड़ रहा है। पीसी ओबराय ने सरकार से मुख्यालय में लोगों की सुविधा के लिए दो सामुदायिक भवनों के निर्माण की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब तक सामुदायिक भवनों का निर्माण नहीं हो जाता तब नगर परिषद चंबा के दो हालों का प्रयोग इस पर्पज के लिए किया जाए, जिससे आम आदमी राहत महसूस कर सके।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App