सारा पंजाब-यूपी-दिल्ली हिमाचल में

By: Jun 12th, 2017 12:05 am

धर्मशाला –  पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश अब इन दिनों पंजाब में तबदील हो गया है। मैदानी क्षेत्रों में पड़ने वाली प्रचंड गर्मी से हिमाचल में बाहरी राज्यों के वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। लाखों की संख्या में पर्यटक हजारों गाडि़यों में शांत व ठंडी हिमाचल की वादियों की सैर करने के लिए पहुंच रहे हैं। बंपर पर्यटकों से  धर्मशाला-मकलोडगंज, कुल्लू-मनाली, शिमला और डलहौजी के होटल जैम पैक हो गए हैं। लाखों की संख्या में पहुंचने वाले पर्यटकों के चलते अब होटलों में भी कमरे नहीं मिल पा रहे हैं। कारोबारियों और होटलियर्ज को चांदी कूटने का भी खूब मौका मिल गया है। इन दिनों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश सहित मैदानी राज्यों से पर्यटक स्थल पूरी तरह से भर गए हैं।  हिमाचल की सड़कों पर चलते हुए इन दिनों पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली की सड़कें याद आ रही हैं। प्रदेश के पर्यटक स्थलों की हालत और भी अधिक दयनीय हो गई है। शहरों की तर्ज पर पर्यटन स्थलों में घंटों जाम से आम लोगों सहित देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को परेशान होना पड़ रहा है। पर्यटन एवं बौद्ध नगरी धर्मशाला-मकलोडगंज, चांमुड़ा, कांगड़ा बजे्रश्वरी, ज्वालामुखी, पालमपुर, गोपालपुर चिडि़याघर, टी गार्डन गोपालपुर व खनियारा अघंजर महादेव मंदिर सहित बैजनाथ और विभिन्न पर्यटक स्थलों का भ्रमण करने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में लाखों पर्यटकों की हजारों की संख्या में गाडि़यां सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आ रही हैं।  मकलोडगंज में लगभग 700 वाहनों की व्यवस्था है, जबकि होटलों में पार्किंग की व्यवस्था न के बराबर है। ऐसे में तीन हजार से अधिक वाहनों के वीकेंड और प्रतिदिन पहुंचने पर सड़कें पूरी तरह से जैम पैक हो गई हैं।  बाहरी राज्यों के पर्यटक पहले से ही ऑनलाइन बुकिंग करवाकर पर्यटकों स्थलों में पहुंच रहे हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App