सीयू पर हुई बैठक बेनतीजा

By: Jun 13th, 2017 12:01 am

शिमला में आयोजित मीटिंग में नहीं पहुंचा केंद्रीय विश्वविद्यालय का कोई प्रतिनिधि

शिमला —  केंद्रीय विश्वविद्यालय को लेकर शिमला में आयोजित बैठक में कोई भी फैसले नहीं हो सके। इस बैठक में केंद्रीय विश्वविद्यालय के कोई भी प्रतिनिधि नहीं पहुंचे। यही वजह है कि यह बैठक मात्र औपचारिकता बनकर रह गई। केंद्रीय विवि के विभिन्न मसलों को लेकर शिमला में सोमवार को एक बैठक बुलाई गई थी। यह बैठक शाम के वक्त सचिवालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य सचिव एजेवी प्रसाद ने की, लेकिन यह बैठक मात्र औपचारिकता बनकर रह गई। हालांकि इसमें जिला कांगड़ा की ओर से प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे थे। इसके अलावा शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय का कोई भी प्रतिनिधि बैठक में नहीं पहुंचा। इस बैठक में केंद्रीय विश्वविद्यालय को आ रही विभिन्न समस्याओं पर मंथन होना था। इनमें विश्वविद्यालय के लिए कैंपस की कमी और कैंपस के लिए भूमि जैसे कई मसलों पर चर्चा की जानी थी, लेकिन प्रतिनिधि के न पहुंचने से कोई फैसला नहीं हो सका। सूत्रों के अनुसार दरअसल केंद्रीय विवि के प्रतिनिधि की ओर से ही इस बैठक में समस्याओं को रखा जाना था। वैसे सरकार ने देहरा में विश्वविद्यालय परिसर खोलने के लिए फोरेस्ट क्लीयरेंस का केस बनाकर केंद्र को भेजा है, लेकिन अभी तक इस बारे में अंतिम मंजूरी नहीं मिल पाई है। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से दूसरे चरण की मंजूरी के लिए अनिवार्य एनपीए की राशि जमा नहीं करवाई है। जब तक सरकार की ओर से यह राशि जमा नहीं करवाई जाती, तब तक मंजूरी मिलना संभव नहीं है।  सोमवार को बुलाई गई बैठक में केंद्रीय विवि को देहरा और धर्मशाला दोनों ही परिसरों में चलाने को लेकर चर्चा होनी थी। वैसे केंद्र सरकार दोनों  कैंपस चलाने के लिए राजी हो चुकी है। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से भी इस बैठक में कोई फैसला होने की उम्मीद थी। केंद्रीय विवि से किसी के भी इस बैठक में न पहुंचने से यह बैठक कुछ ही समय में खत्म हो गई। ऐसे में माना जा रहा है कि अब

नए सिरे से यह बैठक बुलाई जा सकती है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App