स्कूल शिक्षा बोर्ड के टेस्ट… बड़े महंगे

By: Jun 15th, 2017 12:01 am

केसीसी बैंक परीक्षा को एचपीएससी-चयन आयोग से चार गुना ज्यादा फीस

धर्मशाला –  पहाड़ी राज्य में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस ने बेरोजगारों के पसीने छुड़ा दिए हैं। बैंक सहित विभिन्न टेस्ट में शिक्षा बोर्ड की अधिक फीस से अब प्रदेश के युवाओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है। हाल ही में शिक्षा बोर्ड द्वारा कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित में विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, लेकिन परीक्षा को आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों में अनारक्षित वर्ग के लिए 600 और आरक्षित वर्ग के लिए 400 रुपए का शुल्क रखा गया है, जबकि एचपीएससी शिमला और हमीरपुर चयन आयोग से दोगुना से चार गुना तक अधिक फीस वसूली जा रही है। जानकारी के अनुसार केसीसीबी के रिक्त 216 पदों को भरने के लिए 12 से 27 जून तक का समय दिया गया है, लेकिन परीक्षा शुल्क अन्य बोर्ड और आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न बड़े पदों की परीक्षा शुल्क से कई गुना अधिक है। हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन शिमला द्वारा आयोजित की जाने वाले एचपीएस स्तर तक की परीक्षाओं के लिए अनारक्षित वर्ग से 350 रुपए, जबकि आरक्षित वर्ग से मात्र 120 रुपए शुल्क ही प्राप्त किया जाता है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर द्वारा भी विभिन्न पदों को भरने के लिए अनारक्षित 300-350 और आरक्षित से 100 और 120 तक शुल्क प्राप्त किया जाता है, जबकि शिक्षा बोर्ड द्वारा अनारक्षित से दोगुना और आरक्षित वर्ग से लगभग चार गुना फीस वसूली जा रही है। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं में से राहुल भारद्वाज, अविनाश, अभिषेक कुमार, विशाल, विजय कुमार, हिमानी दहिया, नेहा वर्मा, अनिल कुमार, अंबालिका चौधरी, संजय, रमा कुमारी, नीतू देवी, सुमन कुमारी, प्रवीण, उमेश, लक्की, सतीश, इंद्र, पूजा शर्मा, अमित, नवीन सिंह, विनोद ठाकुर और अक्षय ने प्रदेश सरकार और शिक्षा बोर्ड से फीस को कम करने की मांग उठाई है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App