हरिद्वार धर्मशाला के लिए हर महीने दो हजार

By: Jun 13th, 2017 12:01 am

गरली —  विश्व विख्यात सुप्रसिद्ध प्राचीन ऐतिहासिक गगांनगरी हरिद्वार स्थित भूपतबाला रानी गल्ली की पीपल वाली गली में निःशुल्क सुविधा हेतु बन रही हिमाचल धर्मशाला के भवन निर्माण पर दानवीर बिहारी लाल का बहुत ही योगदान रहा है। जिला कागड़ा स्थित रानीताल ठाकुरद्वारा के बुजुर्ग दानवीर बिहारी लाल गत नवंबर 2015 से लगातार हर महीने ट्रस्ट के बैंक अकाउंट में दो हजार रुपए का आर्थिक दान भेज कर घर बैठे ही हरिद्वार का पुण्य कमा रहे हैं। हिमाचल सेवा आश्रम ट्रस्ट की सहसचिव निर्मला राणा ने बताया कि दानवीर बिहारी लाल का उक्त धर्मशाला के भवन निर्माण पर बहुत ही योगदान रहा है। यही नहीं गत कुछ दिन पहले दानवीर बिहारी लाल ने अपने स्वर्गीय नौजवान बेटे की मधुर याद में 51 हजार रुपए का दान उक्त धर्मशाला की तीसरी मंजिल में टायल डालने के लिए दिया है। ट्रस्ट की सहसचिव निर्मला राणा ने कहा कि दानवीर अपना दान शांति कुंज हरिद्वार में ट्रस्ट के बैंक अकाउंट 4694000100008051 पर भेज सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए सहसचिव निर्मला राणा से मोबाइल नंबर 9805530999 पर बात कर सकते हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App