हरोली में 178 जरूरतमंदों को बांटे चेक

By: Jun 22nd, 2017 12:05 am

हरोली —  उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को हरोली विश्राम गृह परिसर में आयोजित 51वें चेक वितरण कार्यक्रम में 178 पात्र लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग 31 लाख रुपए के चेक वितरित किए। उद्योग मंत्री ने कहा कि हरोली हलके के गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा करना ही उनका प्रमुख एजेंडा है। हलके में अब तक पांच हजार से अधिक जरूरतमंद व गरीब व्यक्तियों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जा चुकी है। उद्योग मंत्री ने कहा कि हरोली हलका गांव व गरीब की सेवा के लिए न केवल हिमाचल प्रदेश, बल्कि पूरे देश भर में अग्रणी विधानसभा क्षेत्र बना है। उन्होने कहा कि हलके में किसी भी जरूरतमंद व गरीब व्यक्ति को इलाज के लिए न तो जमीन व घर बिकने देंगे, न ही महिलाओं को गहने गिरवी रखने देंगे। इस अवसर पर हरोली ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव विनोद बिट्टू, कामगार बोर्ड की निदेशक सुरेखा राणा, एसडीएम विशाल शर्मा, तहसीलदार विजय राय, तहसील कल्याण अधिकारी कुलदीप दयाल सहित बड़ी संख्या में पंचायतों के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App