हाई कोर्ट ने तीन हफ्ते में मांगा जवाब

By: Jun 24th, 2017 12:05 am

गरली —  गरली के निकटवर्ती विश्व विख्यात प्रसिद्ध प्राचीन ऐतिहासिक शक्तिपीठ कालेश्वर महादेव मंदिर परिसर प्रति वर्ष लाखों रुपए का चढ़ावा चढ़ने के बावजूद यहां समस्याएं पेश आ रही थीं। इसी को लेकर 14 जून को प्रदेश मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप ने इस मसले पर ‘प्रवित्र बावड़ी में पशुओं की गंदगी’ के तहत प्रमुखता से छपी खबर का माननीय हाई कोर्ट शिमला ने कड़ा संज्ञान लेते हुए चीफ  सचिव, डीसी कांगड़ा व एसडीएम देहरा को नोटिस जारी किया और आगामी तीन हफ्ते में जवाब मांगा है। गौरतलब रहे जन कल्याण विकास मंच टैहला गरली के चेयरमैन एवं वरिष्ठ एडवोकेट अशोक ठाकुर ने खबर का दर्द समझते हुए उसी दिन इस बारे हाई कोर्ट में अपने नाम से याचिका दायर करवा दी, वहीं माननीय न्यायाधीश त्रिलोक चौहान व संदीप शर्मा की खंड पीठ ने कड़ा एक्शन लेते हुए नोटिस जारी किया है। याचिका दायरकर्ता एवं एडवोकेट अशोक ठाकुर का तर्क है कि इतने बडे़ ऐतिहासिक शक्तिपीठ परिसर में श्रद्धालुओं की पेयजल  सुविधा हेतु बनी प्राचीन बावड़ी के ऊपर लोहे का जंगला न होने पर आवारा पशु या अन्य लोग इस पानी को दूषित कर रहे हैं।

मैटी में खबर छपते ही पुलिया की मरम्मत

रैत- रैत ब्लॉक की घरोह पंचायत में मैटी में काफी दिनों से चल रही टूटी पुलिया की समस्या हल हो गई है। ज्ञात रहे बार-बार विभाग को कहने पर भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी, तब यहां की जनता ने विभाग के खिलाफ विरोध जताया था। जनता के इस मसले को ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप ने प्रमुखता से उठाया था, जिस पर विभाग भी हरकत में आया और प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ महासचिव  हंसराज ठाकुर की अगवाई में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश कांगड़ा से मिला, जिसके बाद पुलिया को ठीक किया गया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App