होशियार मर्डर केस की हो रही निष्पक्ष जांच

By: Jun 21st, 2017 12:05 am

करसोग में आयोजित महासभा में बोले सीपीएस मनसा राम

करसोग— महासभा में करसोग के विधायक व सीपीएस मनसा राम भी पहुंचे। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए वन रक्षक होशियार सिंह की मौत पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि, जो लोग इस मामले पर राजनीति करने की सोच रखते हैं उनका नाश होगा, वन रक्षक होशियार सिंह वन काटुओं के खिलाफ  ईमानदारी की मिसाल रखकर कुर्बान हुआ है व वन रक्षक होशियार सिंह की मौत को लेकर कड़ी से कड़ी छानबीन सरकार द्वारा करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वन विभाग के कुछ अधिकारी भ्रष्टाचार में शामिल हैं व वन काटुओं के पालनहार हैं, जिनका खुलासा निष्पक्ष जांच में होना चाहिए व उनको सजा के मुकाम तक पहुंचाना चाहिए। विधायक व सीपीएस मनसा राम ने कहा कि साजिश रचकर होशियार सिंह को मारा गया है, जिसके लिए प्रदेश सरकार छानबीन में कोई कसर नहीं रख रही है व मुख्यमंत्री द्वारा निष्पक्ष व गहन छानबीन के आदेश दिए गए हैं। सरकार बेईमानों के विरोध में है, पर्यावरण को सुरक्षित रखना है। उन्होंने कहा कि वन रक्षक होशियार सिंह की दादी को जीवन भर गुजर-बसर के लिए सरकार द्वारा जो भी हर संभव सहायता दी जा सकती है, उसके लिए वह सहयोग करेंगे। होशियार सिंह को शहीद का दर्जा मिले, इसका प्रयास किया जाएगा क्योंकि वह पर्यावरण को बचाने की जिद में व वन काटुओं का रास्ता रोकने के लिए कुर्बान हुआ है, जिसमें इस मामले से जुडे़ हर पहलू को मुख्यमंत्री के पास रखा जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App