27 से पहले मत होना बीमार

By: Jun 20th, 2017 12:05 am

मंडी – नेरचौक मेडिकल कालेज से अटैच हो चुके जोनल अस्पताल मंडी में 27 जून तक एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिलेगी। जी हां ! नेरचौक मेडिकल कालेज शुरू करने के लिए मंडी अस्पताल को सहारा बनाने वाले अस्पताल की यह सच्चाई है। अस्पताल में मात्र एक ही रेडियोलॉजिस्ट है और रेडियोलॉजिस्ट छुट्टी पर चले गए हैं। ऐसे में अस्पताल प्रशासन के पास कोई भी रेडियोलॉजिस्ट न होने से 27 जून तक हास्पिटल में अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे नहीं होंगे। अब मरीजों को 27 जून तक ज्यादा दाम में प्राइवेट स्तर पर अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे करवाने होंगे। ऐसे में स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकार पर यह सवालिया निशान है, क्योंकि फिलहाल मंडी अस्पताल को नेरचौक मेडिकल कालेज से अटैच किया गया है। ऐसे में जो जिला अस्पताल मात्र एक ही रेडियोलॉजिस्ट के सहारे काम चल रहा हो, वहां की व्यवस्थाओं और सुविधाओं का अंदाजा लगाया जा सकता है। यही नहीं मात्र एक रेडियोलॉजिस्ट होने के कारण इतने बड़े अस्पताल में शाम पांच बजे के बाद एमर्जेंसी में अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे की सुविधा नहीं मिल पाती है। शाम पांच बजे के बाद मरीजों को अस्पताल के बाहर प्राइवेट ही अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे करवाने पड़ते हैं।

शाम पांच बजते ही आ जाती है मुसीबत

मंडी जोनल अस्पताल में शाम पांच बजे के बाद अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे की सुविधा नहीं मिलती है। ऐसे में शाम पांच बजे के बाद एमर्जेंसी में मरीज को बाहर ही अल्ट्रासाउंड करवाने पड़ते हैं। इस बीच व्यर्थ होने वाला समय मरीज की जान पर भारी पड़ जाता है, क्योंकि पहले मरीज अस्पताल आता है, फिर उसे अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे के लिए वापस बाहर भेजा॒ जाता है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App