अंगूठा कटने के बाद निकाला नौकरी से

By: Jul 4th, 2017 12:05 am

बद्दी —  बद्दी के काठा में एक पंखा बनाने वाले उद्योग ने अपने यहां पिछले पांच वर्ष से कार्य कर रहे कामगार का अंगूठा कटने के बाद उसका उपचार करवाने की बजाय उसे अस्पताल में ही छोड़ दिया। उक्त कामगार जब उद्योग में गया, तो उसे यह कहकर वापस कर दिया गया कि अब उद्योग को तुम्हारा क्या फायदा और हम तुहारा इलाज क्यों करवाएं। प्रवासी कामगार गौरख शाह पुत्र देवधारी ने हिंद मजदूर सभा के  प्रदेश अध्यक्ष मेला राम चंदेल को दी शिकायत में कहा कि वह इस उद्योग में पिछले पांच साल से कार्य कर रहा है व कुछ दिन पहले उद्योग में कार्य करते हुए उसके हाथ का अंगूठा कट गया व अफरा तफरी में उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया व बाद में उसकी कोई सुध नहीं ली गई। हिंद मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष मेला राम चंदेल व उपाध्यक्ष भंगी राम चौधरी ने बताया कि उक्त उद्योग में हर रोज ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं व कामगारों को यहां न तो पीएफ की सुविधा है व न ही ईएसआई की सुविधा प्राप्त है। उन्होंने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि उक्त कामगार को इस उद्योग में कार्य करते हुए पांच साल से अधिक का समय हो गया है व इसे ईएसआई तक की सुविधा नहीं है व अब दुर्घटना के बाद कामगार को न तो ईएसआई का फायदा मिलेगा व न ही अंगूठा कटने पर पेंशन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने ईएसआई को दी शिकायत में उक्त कामगार को सहायता देने व उद्योग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए उसका सारा रिकार्ड खंगालने की मांग की है। इस मौके पर उपाध्यक्ष भंग राम चौधरी, जिला अध्यक्ष रणजीत ठाकुर, उपाध्यक्ष नरेश कप्पा,  मंडल अध्यक्ष जोगिंद्र डोगरा, जितेंद्र कुमार व सचिव रविंद्र कुमार उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App