अगले हफ्ते तक चालू होगी सैंज की दूसरी टरबाइन

By: Jul 23rd, 2017 12:02 am

शिमला— हिमाचल पावर कारपोरेशन की सैंज जल विद्युत परियोजना की दूसरी टरबाइन को उत्पादन में लाने की तैयारी चल रही है। पिछले महीने एक टरबाइन से उत्पादन शुरू हो गया है, जिसके बाद अब दूसरी टरबाइन भी चालू होने जा रही है। बताया जाता है कि अगले सप्ताह तक दूसरी टरबाइन शुरू कर दी जाएगी। एक तरफ सैंज की दोनों टरबाइनों से पावर कारपोरेशन का बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा, जबकि दूसरी तरफ काशंग की दूसरे व तीसरे चरण की परियोजनाएं फंस गई हैं। बताया जाता है कि यहां दोनों प्रोजेक्टों के लिए निगम को पानी नहीं मिल रहा है और मामला भी एनजीटी के पास गया है। अभी तक एनजीटी ने इसे लेकर कोई निर्णय नहीं दिया है, जिसका इंतजार किया जा रहा है। एनजीटी के निर्देशों के बाद ही यहां काशंग जल विद्युत परियोजना की दूसरी व तीसरी परियोजना शुरू की जा सकेगी। हालांकि इस पर काम चल रहा है, लेकिन उस तरह से काम नहीं हो पा रहा है, क्योंकि इसमें अदालती फेर है। काशंग जल विद्युत परियोजना किन्नौर में है, जिसके पहले चरण से निगम बिजली का उत्पादन कर रहा है। सरकारी क्षेत्र में सालों बाद ये प्रोजेक्ट उत्पादन में आ रहे हैं, लेकिन इन पर एनजीटी का फैसला आना शेष है। उधर, सैंज परियोजना जो कुल्लू जिला में है, के पहले चरण से 50 मेगावाट बिजली रोजाना उत्पादित की जा रही है। इन दिनों बरसात में यहां सिल्ट की अधिक समस्या नहीं है, लिहाजा लगातार यहां उत्पादन हो रहा है। इसका दूसरा चरण भी पूरी तरह से तैयार है। विशेषज्ञ यहां टेस्टिंग का काम कर रहे हैं। इसकी रोजाना की रिपोर्ट पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक देवेश कुमार को दी जा रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App