अब नालागढ़ नगर परिषद उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

By: Jul 5th, 2017 12:05 am

नालागढ़  —  वर्ष 1951 की पुरानी परिषदों में शुमार नगर परिषद नालागढ़ में एक बार फिर सियासी घमासान मच गया है। नालागढ़ परिषद में उपाध्यक्ष की कुर्सी खतरे में पड़ गई है, क्योंकि परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित चार पार्षदों ने उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। नगर परिषद उपाध्यक्ष से खफा पार्षदों ने डीसी सोलन से मंगलवार को भेंट की और उपाध्यक्ष के खिलाफ लाए गए नो कांफिडेंस मोशन के तहत ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद नालागढ़ में एक बार फिर सियासी गरमाहट आ गई है। परिषद में घंटे राजनीतिक घटनाक्रम के चलते नालागढ़ शहर में दिनभर चर्चाओं का बाजार पूरी तरह से गर्म रहा। नगर परिषद अध्यक्ष चुनाव के मात्र एक सप्ताह बाद ही उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। नालागढ़ परिषद के तहत नौ वार्ड आते है, जिसमें से पांच पार्षदों ने नो कांफिडेंस मोशन उपाध्यक्ष के खिलाफ लाया है, वार्ड नौ से पार्षद व नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज वर्मा, वार्ड दो से पार्षद धर्मेंद्र राणा, वार्ड तीन से पवन कुमार, वार्ड पांच से अल्का वर्मा व वार्ड छह की पार्षद नीलम खुल्लर शामिल है। इन्होंने जिलाधीश सोलन से भेंट की और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। बता दें कि इन पांच पार्षदों में से तीन कांग्रेस समर्थित पार्षद है। इनमें वार्ड छह की पार्षद नीलम खुल्लर पहली बार चुनाव जीत कर परिषद में पंहुची है, जबकि अल्का वर्मा पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रह चुकी है और उनके पति मनोज वर्मा पहली बार वार्ड नौ से पार्षद व नवनिर्वाचित अध्यक्ष बने है, जो कि पूर्व विधायक लखविंद्र राणा के समर्थक बताए जाते है। दो पार्षद धर्मेंद्र राणा व पवन कुमार भाजपा समर्थित बताए जाते है। जिलाधीश सोलन राकेश कंवर ने कहा कि नालागढ़ परिषद के पार्षद उनके पास उपाध्यक्ष को लेकर नो कांन्फिडेंस मोशन लेकर आए है, जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App