अवैध कब्जे हटाने को निशानदेही

By: Jul 26th, 2017 12:10 am

news newsसोलन   —  माल रोड पर अवैध कब्जे हटाने के लिए निशानदेही शुरू कर दी है। राजस्व विभाग व लोेक निर्माण विभाग ने सेंट ल्यूक्स स्कूल के समीप से निशानदेही शुरू की है। दो से तीन दिनों तक निशानदेही चलने के बाद अवैध कब्जों को हटाने का कार्य शुरू किया जाएगा। निशादेही के दौरान लगाए गए निशान ने कई दुकानदारों के होश उड़ा दिए हैं। जानक ारी के अनुसार सेंट ल्यूक्स से सपरूप बाइपास पर कई ऐसे दुकानदार जिन्होंने माल रोड पर अवैध कब्जे कर रखे हैं। कुछ दुकानदारों ने तो माल रोड पर लोहे के एंगल लगाकर सरकारी जमीन को अपने कब्जे में ले  रखा है, जिसकी वजह से फुटपाथ के लिए जगह ही नहीं बची है। इसके आलावा कुछ दुकानदारों ने दुकान में जाने के लिए सीढि़यां बना रखी हैं, जिसके कारण भी फुटपाथ अवरुद्ध हो रहा है। इसी प्रकार कुछ जगह दुकानों के आगे अस्थायी कब्जे हैं, जिन्हें हटाने की हिम्मत आज तक न तो नगर परिषद जुटा पाई है और न ही प्रशासन। नगर परिषद द्वारा माल रोड पर अतिक्रमण को हटा दिया जाता था, लेकिन दुकानदारों ने जो स्थायी कब्जे कर रखे हैं उनके उपर आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई। प्रशासन और नगर परिषद के इस दोहरे रवैये की वजह से रहेड़ी-फड़ी वालों में काफी अधिक रोष भी था। इस मामले को लेकर प्रदेश उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई थी। इस याचिका के बाद उच्च न्यायालय ने उपायुक्त सोलन को अवैध कब्जे व अस्थायी निर्माण को हटाने के निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग व राजस्व विभाग को इस बारे में निर्देश जारी किए थे। निर्देश जारी होने के बाद दोनों विभाग ने सेंट ल्यूक्स स्कूल के समीप से निशानदेही किए जाने का कार्य मंगलवार को शुरू कर दिया है। विभाग ने सड़क के दोनो तरफ सरकारी रिकार्ड के मुताबिक निशान लगाए हैं। कुछ लोगों के अवैध कब्जे भी निशानदेही में सामने  आए हैं। बताया जा रहा है कि निशानदेही का यह सिलसिला तीन दिनों तक चलेगा। इसके बाद अवैध कब्जों को हटाने का कार्य शुरू होगा। इस कार्रवाई के बाद कई दुकनदारों के हाथ-पांव फूलने शुरू हो गए हैं। जिन दुकानदारों ने अवैध कब्जा कर रखा है उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई हो सकती है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App