एक किताब में हर पहाड़ी की जानकारी

By: Jul 7th, 2017 12:07 am

newsधर्मशाला – देवभूमि हिमाचल की पहाडि़यों में स्थित सुंदर झीलों की जानकारी अब ट्रैकरों व पहाड़ों में शोध करने वाले प्रशिक्षुआें को ‘हिडन ट्रेजर्स ऑफ  हिमाचल हिमालयाज-अ पिक्टोरियल प्रेजेंटेशन थ्रू अ ट्रैकर्स आई’ में मिलेगी। इस पुस्तक को शिवराम सैणी द्वारा लिखा गया है। इसमें हिमाचल के पहाड़ों में स्थित स्थलों की जानकारी के साथ-साथ इसके चित्र भी हैं। गुरुवार को शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अव्यवस्थित सुंदर झीलों के चित्रों एवं इनकी जानकारी वाली शिव राम सैणी की इस पुस्तक का विमोचन किया। मनाली स्थित पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान से उपनिदेशक पद से सेवानिवृत्त शिव राम सैणी की यह चौथी पुस्तक है। वह स्वयं एक पेशेवर पर्वतारोही हैं और इससे पहले की उनकी तीनों किताबें भी हिमाचल के ट्रैकिंग स्थलों के बारे में हैं। शहरी विकास मंत्री शिव राम सैणी को उनके प्रयासों के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह पुस्तक सैर सपाटे के शौकीनों के लिए तो उपयोगी है ही साथ ही उन सभी लोगों के लिए भी बड़े काम की है जो हिमाचल की खूबसूरती विशेषकर यहां की सुंदर झीलों, हिमालयन चोटियों, दर्रों और अन्य नयनाभिराम घाटियों को देखने-जानने की रुचि रखते हैं। पुस्तक में उच्च गुणवत्ता वाले चित्रों के साथ साथ उन स्थलों की संक्षिप्त जानकारी लोगों के लिए बहुत लाभप्रद है। यह पुस्तक ट्रैकरों के लिए एक मार्गदर्शिका की तरह भी काम आएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाओं के दृष्टिगत तथा पर्यावरण व पर्यटन के बीच संतुलन बनाने के उदे्दश्य से सतत् पर्यटन नीति लागू की गई है। उन्होंने कहा कि यह प्रशंसनीय है कि श्री सैणी ने किताब में जो चित्र दर्शाए हैं वे सभी तस्वीरें उन्होंने इन स्थलों की ट्रैकिंग के दौरान स्वयं खींची हैं। यह पुस्तक छात्रों, शोधकर्ताओं, पर्यटकों के साथ साथ सभी के लिए संग्रहणीय है। पुस्तक में हिमाचल की झीलों, दर्रों के अलावा हिमालयन पर्वतमाला की वनस्पति एवं जैवविविधता, नदियों और कई अन्य स्थलों के सौंदर्य को दर्शाया गया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App