एक नहीं, हर दिन याद करें शहादत

By: Jul 26th, 2017 12:05 am

हमीरपुर – भारत के हर नागरिक को देश पर मर मिटने वाले शहीदों का सम्मान करना चाहिए। जवानों की शहादत को याद करने के लिए एक दिन नहीं, बल्कि हर दिन होना चाहिए। संधोल में अटल वेलफेयर सोसायटी द्वारा संधोल पूर्व सैनिक लीग के सहयोग से आयोजित कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर शहीदों को नमन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कर्नल खेम चंद ने कही। मुख्यातिथि कर्नल खेम चंद ने बताया कि शहीदों की याद में संधोल में पहली बार किसी सामाजिक संस्था द्वारा शहीदों की शहादत में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने संस्था द्वारा सामाजिक कार्यों एवं युवाओं के क्षेत्र में जिम्मेदार भूमिका की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित एवं भारत माता के चरणों में फूल अर्पित कर की। अटल वेलफेयर सोसायटी द्वारा कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित शहीदों को शत-शत नमन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शहीद परिवारों के परिजनों का गम उनकी आखो से आंसू बनकर झलक गया। शहीद परिवारों के परिजन अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए। इस मौके पर संस्था ने शहीद परिवारों के परिजनों से ब्यासा देवी, सुनीता देवी प्रमिला जम्वाल, रवि कटवाल के अलावा पूर्व सैनिकों में कैप्टन तिलक राज, जगदीश जम्वाल, दामोदर सिंह, ब्रह्म सिंह, राजमल, इंद्र पाल, नीरज बरवाल, ज्ञान सिंह वरवाल, भीम सिंह, गौरी चंद, केहर सिंह, रमेश चंद, रणजीत सिंह, आरपीएस राणा, अर्जुन नगवाल, सुवेदार गोपाल सिंह, नायक कश्मीर सिंह, शेर सिंह, अमर सिंह, जय सिंह, सुबेदार दिलीप सिंह, हवलदार जय सिंह, हंसराज, दुनी भनवाल, रवि कटवाल, प्यार चंद, बसंत सिंह, राजमल, विधि चंद, शेर सिंह, कश्मीर सिंह, जग्गनाथ, रसील सिंह, दीवान चंद आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अटल वेलफेयर सोसायटी की तरफ  से साहिल ठाकुर, भूप सिंह अग्रवाल, अविनाश भनवाल, मनीश ढलारिया, अविनाश ठाकुर, रोहित सकलानी, राजू विष्ट, संजय मंढोत्रा आदि उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App