एचटी लाइन के टूटने से राजनगर में छह घंटे बत्ती गुल

By: Jul 15th, 2017 12:05 am

राजनगर —  कस्बे की चार पंचायतों में गुरुवार को मेन एचटी लाइन टूटने से चार पंचायतों में करीब छह घंटे अंधेरा पसरा रहा। बिजली गुल रहने से ग्रामीणों का काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। देर शाम बिजली व्यवस्था बहाल होने के बाद ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर बाद कियानी, राजनगर, रूपणी व चकलू पंचायतों को सप्लाई करने वाली मेन एचटी लाइन पर चील का भारी- भरकम पेड आ गिरा। पेड़ गिरने से लाइन टूटने से इन पंचायतों में अंधेरा छा गया। लंबे इंतजार के बाद भी बिजली व्यवस्था बहाल न होने पर ग्रामीणों ने बोर्ड कार्यालय फोन दनदनाने आरंभ कर दिए। इसी बीच मेन लाइन टूटने की सूचना पाते ही बिजली बोर्ड का फील्ड स्टाफ  मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य को आरंभ कर बिजली बहाली के कार्य में जुट गया। करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लाइन को जोड़कर कर्मचारियों ने बिजली बहाली में सफलता हासिल की। बहरहाल, गुरुवार को एचटी मेन लाइन के पेड़ गिरने से चार पंचायतों में छह घंटे अंधेरा छाया रहा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App