एमए की मैरिट लिस्ट जारी

By: Jul 26th, 2017 12:05 am

हमीरपुर  – पोस्ट ग्रेजुएट कालेज हमीरपुर में एमए की मैरिट लिस्ट में कई छात्र बाहर हो गए हैं। एंट्रेस एग्जाम में प्राप्त अंकों के हिसाब से छात्रों की मैरिट लिस्ट जारी की गई। चयनित छात्रों ने उसके बाद कालेज काउंटर पर फीस जमा करवाकर एडमिशन ले ली है। हमीरपुर कालेज में मंगलवार को एमए इंग्लिश, एमए अर्थशास्त्र और एमकॉम की काउंसिलिंग प्रक्रिया आयोजित की गई। छात्र मैरिट सूची के लिए सुबह दस बजे से ही कालेज में पहुंच गए थे। हालांकि कालेज में एमए की मैरिट सूची में सबसे ज्यादा समय एमकॉम की सूची तैयार करने में लगा, क्योंकि कालेज में एमकॉम की 30 सीटों के लिए 167 छात्रों ने आवेदन किया था। इसमें हमीरपुर के अलावा अन्य जिलों के छात्र भी शामिल थे। एमकॉम की मैरिट सूची दोपहर बाद करीब अढ़ाई बजे लगाई गई, जबकि एमए इंग्लिश और एमए अर्थशास्त्र की 30-30 सीटों की मैरिट सूची दोपहर करीब 12ः30 बजे ही लगा दी गई थी। कालेज प्राचार्य डा. हरदेव सिंह जम्वाल का कहना है कि एमए के तीन संकायों की मैरिट सूची जारी की गई।

मैथ्स और हिंदी की काउंसिलिंग कल

कालेज में एमएससी मैथ्स व एमए हिंदी की काउंसिलिंग 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी। कालेज में एमएससी मैथ्स की 40 सीटें और एमए हिंदी की 30 सीटों को भरने के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी की जाएगी। छात्रों की काउंसिलिंग सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। उसके बाद मैरिट सूची तैयार की जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App