कटराईं में केसीसी का एटीएम काउंटर

By: Jul 11th, 2017 12:05 am

पतलीकूहल – सोमवार को कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित शाखा कटराईं में बैंक निदेशक प्रेमलता ठाकुर ने एटीएम काउंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कटराईं क्षेत्र के लोगों के साथ घाटी में आने वाले पर्यटकों को केसीसी एटीएम काउंटर की सुविधा मिलेगी। प्रेमलता ठाकुर ने कहा कि कटराईं में एटीएम काउंटर के खुलने से प्रदेश भर में इसकी संख्या 83 हो गई है और कुल्लू जोन में यह छठा एटीएम काउंटर हैं। उन्होंने कहा कि गत वित्तीय वर्ष में केसीसी बैंक में 571 करोड़ की राशि जमा हुई है और बैंक 250 करोड़ का ऋण वितरित किया है। निदेशक ने कहा कि नग्गर, सरसेई व लरांकेलों में भी केसीसी शाखा खोल दी गई है और आने वाले समय पनगां व खराहल में भी केसीसी के काउंटर खोले जाएंगे, जिसकी स्वीकृति आ चुकी है। इस अवसर पर मनाली होटलियर एसोसिएशन के चीफ पैटर्न देवेंद्र नेगी ने भी पनगां क्षेत्र में केसीसी बैंक की शाखा खोलने के लिए प्रस्ताव रखा और उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही पनगां व खराहल में शाखा खोल दी जाएगी। इस अवसर पर बैंक डेलीगेट्स में रेशमा वर्मा, श्याम लाल अवस्थी, पूर्व एआर सहकारी सभाएं कुल्लू, सोमदेव महंत, प्रेमचंद शर्मा, रमेश डोगरा, श्यामचंद ठाकुर, हंसराज शर्मा, दीनानाथ, टेकचंद, डा. गोपाल ठाकुर, फलोत्पादक मंडल क टराईं के अध्यक्ष राजगीर महंत सहित केसीसी के एजीएम सरणजीत सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक कटराईं शाखा रजनी सूद, शाखा प्रबंधक सुभाष ठाकुर, सुभाष, प्रताप ठाकुर, हरि सिंह ठाकुर, किश्नचंद शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक नरेंद्र ठाकुर व राजिंद्र कुमार, प्रबंधक हरिराम, कुसम चंद ठाकुर व नरेद्र गौढ़ सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App