कांग्रेस में फिर ‘मेजर प्रॉब्लम’!

By: Jul 6th, 2017 12:01 am

मटौर —  इस साल के अंत में प्रस्तावित विस चुनावों से पहले प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस में एक बार फिर से ‘मेजर प्रॉब्लम’ की सुगबुगाहट होने लगी है। पर्यटन निगम के उपाध्यक्ष विजय सिंह मनकोटिया के वायरल वीडियो से इस बात के साफ संकेत मिल रहे हैं। दरअसल हाल ही में मेजर मनकोटिया ने एक न्यूज चैनल को जो इंटरव्यू दिया है, उसमें उन्होंने कांग्रेस को जिस तरह से कमजोर और विपक्ष में बैठी भाजपा को काफी पावरफुल बताया है। श्री मनकोटिया ने भी इस बात को माना है कि उन्होने न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया है। वायरल वीडियो में मनकोटिया कह रहे हैं कि कांग्रेस की जो भ्रष्टाचार की छवि बन चुकी है, वह हिमाचल प्रदेश में और राज्यों की अपेक्षा ज्यादा लागू होती है। आगे मुख्यमंत्री वीरभद्र के बारे में वह कहते हैं कि ‘अभी हाल ही में माननीय श्री शांता कुमार जी ने तीन-चार दिन पहले स्टेटमेंट दी है कि एक जमानत पर बैठा हुआ मुख्यमंत्री सातवीं बार सीएम बनने की बात कह रहा है, आप बताइए कि हम इनका कैसे मुकाबला करेंगे, क्योंकि यह झूठ तो बोल नहीं रहे’।  ‘आगे वह कहते हैं कि हमारे मुख्यमंत्री महोदय को जमानत लेने पे उतरना पड़ा, जो आज कुर्सी पर हैं, तो क्या ये बीजेपी वाले हमे छोडें़गे, जो जगह-जगह बैठकें कर रहे हैं। इनके केंद्र से बड़े-बड़े मंत्री आ रहे हैं, संगठन के नेता आ रहे हैं, जो मैं समझता हूं कि इन्होंने हमारी धज्जियां उड़ा देनी हैं, उड़ा रहे हैं। बल्कि में तो समझता हूं कि ये बखियां उधेड़ देंगे। जबकि हमारे पास डिफेंस के लिए कुछ नहीं है।’ श्री मनकोटिया का सांसद शांता कुमार के लिए संबोधन और कांग्रेस को कमजोर और लाचार बताना साथ ही बातों ही बातों में मुख्यमंत्री पर साधा गया निशाना बड़ी राजनीतिक उथल-पुथल की ओर इशारा कर रहा है। सूत्र बताते हैं कि 15 जुलाई के बाद मनकोटिया शाहपुर में अपने समर्थकों के साथ एक महासम्मेलन करके आगामी विस चुनावों के प्रचार का आगाज करने जा रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें भले ही टिकट दे न दे, लेकिन वह चुनाव जरूर लड़ेंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App