काचरंग को साढ़े 14 लाख का रोप-वे

By: Jul 1st, 2017 12:05 am

भावानगर —  काचरंग गांव के लिए 14 लाख 47 हजार की लागत से बने रज्जु मार्ग का लोकार्पण प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने किया। इस रज्जु मार्ग के बनने से गांव के लगभग 50 से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे।  1500 मीटर लंबे इस रज्जु मार्ग का निर्माण खंड विकास कार्यालय द्वारा किया गया है। गौरतलब है कि काचरंग गांव अभी तक सड़क सुविधा से महरूम हैं व क्षेत्र के लोगों को अपनी नकदी फसल को मंडियों तक पहुंचाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था व समय अधिक लगने के कारण फसल का उचित दाम भी नहीं मिल पाता था। साथ ही सामान की ढुलाई के लिए अतिरिक्त खर्चा भी वहन करना पड़ता था। इसके अतिरिक्त खाद्य सामग्री भी पीठ पर ढोकर ले जानी पड़ती थी। परंतु रज्जु मार्ग के बनने से ग्रामीणों को सामान पीठ पर लेकर नहीं जाना पड़ेगा व नकदी फसल को भी समय पर मंडियों में पहुंचाया जा सकेगा। विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने कहा कि काचरंग ग्रामवासियों की लंबे समय से रज्जु मार्ग की मांग थी, जिसे सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी क्षेत्रों का विकास करने को लेकर कृत संकल्प है। जल्द ही काचरंग गांव को सड़क सुविधा से भी जोड़ दिया जाएगा, जिसके लिए सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है तथा सड़क का कार्य भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इस अवसर पर बीडीओ भावानगर रमनवीर चौहान, तहसीलदार देवेंद्र सिंह नेगी, सीडीपीओ देव भगत नेगी, टीएसी सदस्य जगदीश नेगी, बीडीसी चेयरपर्सन मीरा नेगी, जिला परिषद सदस्य केवल राम, ग्राम पंचायत नाथपा उपप्रधान प्रकाश नेगी, व्यापार मंडल भावानगर प्रधान पद्मपुर नेगी सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App