किसी को गलती से भी न दे दें एटीएम नंबर

By: Jul 29th, 2017 12:01 am

शिमला — प्रदेश में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं। शातिर बैंक, बीमा, आयकर विभाग, आरबीआई अफसर व व कर्मचारी बताकर लोगों से एटीएम व अन्य बैंक जानकारी ले रहे हैं। ऐसे में साइबर पुलिस ने लोगों को आगाह किया है। एसपी साइबर क्राइम संदीप धवल ने कहा है कि ये लोग भोले-भाले लोगों को निशाना बना रहे हैं और वहीं बैंक व एटीएम की जानकारी लेने के बाद लोगों से वनटाइम पासवर्ड भी ले रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे ऐसे लोगों से बचे रहें और इस तरह की कॉल्ज और ई-मेल आदि की जानकारी साइबर पुलिस को दें।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App