खाई में लुढ़का ट्रक चालक गंभीर घायल

By: Jul 10th, 2017 12:10 am

newsस्वारघाट  —  राष्ट्रीय उच्च मार्ग 21 चंडीगढ़-मनाली पर रविवार सुबह करीब दस बजे  गंभर पुल से पीछे बने महाकाली मंदिर के समीप  एक ट्रक अनियंत्रित होकर पहले तो सड़क पर खड़े एक अन्य ट्रक से टकराया, उसके बाद ट्रक सड़क से लुढ़ककर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। खाई में गिरने के बाद ट्रक के चीथड़े-चीथड़े उड़ गए और ट्रक की बॉडी, इंजन व अन्य सामान अलग-अलग होकर बिखर गए। हादसे में ट्रक चालक बुरी तरह से लहुलुहान हो गया। ट्रक ने सड़क पर खंडे एक अन्य ट्रक को भी टक्कर मारी, जो  एक पेड़ के सहारे खाई में गिरने से बाल-बाल बच गया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वारघाट की आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत  को देखते हुए  पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। ट्रक चालक की पहचान धर्म सिंह 52 निवासी कुठेड़ा-प्लासी तहसील सरकाघाट जिला मंडी के रूप में हुई है।  ट्रक चालक के  सिर, टांगों व बाजुओं में चोटें आई है तथा नाक कटकर अलग हो गया है। प्रथम दृष्टि से हादसे का कारण ट्रक का ब्रेक फैल होना बताया जा रहा है, बाकि सही कारणों का पता छानबीन के बाद ही पता चलेगा। घटना की सूचना मिलते स्वारघाट पीएचसी की 108 तत्काल मौके पर पहुंची और चालक कमल कुमार व ईएमटी चंदन ने अन्य वाहन चालकों व लोगों की सहायता से ट्रक के मलबे के नीचे  बुरी तरह से फंसे ट्रक चालक को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला। 108 के चालक कमल कुमार व ईएमटी चंदन ने घायल चालक को बिलासपुर अस्पताल ले जाना ही बेहतर समझा और एंबुलेस के माध्यम से ट्रक चालक को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया गया, वहां पर चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App