गाले टेस्ट में जीत की खुशबू

By: Jul 29th, 2017 12:08 am

Virat KohliNEWSगाले— कप्तान विराट कोहली (नाबाद 76) और ओपनर अभिनव मुकुंद (81) के शानदार अर्द्धशतकों तथा उनके बीच तीसरे विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को अपनी बढ़त 498 रन पहुंचाकर मेजबान श्रीलंका पर अपना शिकंजा कस लिया। भारत ने श्रीलंका को पहली पारी में 291 रन पर ढेर कर दिया, लेकिन उससे फॉलोआन नहीं कराकर दूसरी पारी खेलने का फैसला किया और तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक तीन विकेट खोकर 189 रन बना लिए। मुकुंद दिन के आखिरी ओवर में तीसरी गेंद पर आउट हुए, जिसके साथ ही दिन का खेल समाप्त हो गया। पहली पारी के शतकधारी बल्लेबाज शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा दूसरी पारी में सस्ते में निपट गए, लेकिन पहली पारी में सस्ते में आउट होने वाले विराट और मुकुंद ने दूसरी पारी में शानदार अर्द्धशतक ठोक दिए। शिखर ने पहली पारी में 190 और पुजारा ने 153 रन बनाए। दूसरी पारी में शिखर 14 और पुजारा 15 रन बनाकर आउट हुए। भारत का पहला विकेट 19 और दूसरा 56 के स्कोर पर गिरा। विराट ने पहली पारी में तीन और मुकुंद ने 12 रन बनाए थे, लेकिन मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में दोनों ने जमकर बल्लेबाजी की। विराट ने अपना 15वां अर्द्धशतक पूरा किया और साथ ही 58 टेस्टों में 4500 रन भी पूरे कर लिए। मुकुंद ने अपना दूसरा अर्द्धशतक बनाया।

विराट छोड़े मैनेजर का पद

नई दिल्ली – श्रीलंका के खिलाफ जारी गाले टेस्ट के बीच ही बीसीसीआई ने कप्तान विराट कोहली को ऑयल एंच नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड ओएनजीसी का मैनेजर पद छोड़ने को कहा है। ज्ञात हो कि इस मुद्दे पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत के दिग्गज क्रिकेटर रहे सुनील गावस्करए राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली भी परेशान रहे हैं। अब विराट कोहली की इसके फेर में फंसते नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को ये सलाह दी है कि वह सार्वजनिक क्षेत्र के फर्मों से जुड़े सभी क्रिकेर्ट्स को नौकरी छोड़ने को कहे। दरअसल सुप्रीम कोर्ट की क्रिकेट प्रशासक समिति सीओए ने बोर्ड को यह स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी खिलाड़ी किसी सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के पदों पर नहीं रह सकता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App