चलती बस का टायर निकला

By: Jul 27th, 2017 12:10 am

newsमहारल  —  बिझड़ी से बरठीं रूट पर जा रही निजी बस का अचानक अगला टायर निकल गया। चालक की सूझबुझ के चलते बड़ा हादसा टल गया, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। इसके चलते मार्ग करीब सात घंटे अवरुद्ध रहा। वाहनों चालकों को इसके चलते खासा परेशान होना पड़ा। जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे के करीब निजी बस जमली गांव में पहुंची कि अचानक बस का एक्सल टूट गया। इसके चलते बस का टायर निकल गया और बस अनियंत्रित हो गई, लेकिन चालक ने तुंरत बस पर काबू पाकर उसे सड़क में ही खड़ा कर दिया। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस का टायर निकलने से यातायात करीब सात घंटे तक अवरुद्ध रहा। यही नहीं जहां पर बस हादसा हुआ वहां पर सड़क के साथ स्थानीय लोगों ने रेत का बड़ा ढेर लगाया हुआ था। इसके चलते वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई। गौर रहे कि लोग सड़कों के किनारे रेत-बजरी के ढेर लगाकर अतिक्रमण कर रहे हैं। यह सिलसिला पिछले लंबे समय से बिझड़ी से धोड़ी-धबीरी सड़क पर आम देखा जा सकता है। हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना के उपरांत छोटे वाहनों को निकालने का प्रावधान किया गया, लेकिन बड़े वाहनों को करीब छह से सात घंटे तक सड़क खुलने का इंतजार करना पड़ा। इसके चलते दूर दर्जा क्षेत्रों के लोगों को आने-जाने में खासी परेशानी झेलनी पड़ी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App