चांद पर भारत का प्राइवेट स्पेसक्राफ्ट

By: Jul 23rd, 2017 12:02 am

चेन्नई — स्पेस मिशन को लेकर भारत का यह साल बेहद सफल रहा है। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ने जा रहा है बंगलूर की टीम इंडस का। इस टीम की निगाहें साल के अंत तक चांद पर दुनिया का पहला प्राइवेट स्पेसक्राफ्ट भेजने पर हैं। अपने लक्ष्य से यह टीम अब केवल एक कदम दूर है। पूरा होने के बाद यह क्राफ्ट एक पीएसएलवी के जरिए श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया जाएगा। फर्म की मार्केटिंग इन-चार्ज शीलिका रविशंकर कहती हैं कि हमने एक मॉडल तैयार किया है। यह अगस्त के दूसरे हफ्ते में इसरो की टेस्टिंग फेसेलिटी में कड़ी परीक्षणों से गुजरेगा। अगला कदम एक फ्लाइट मॉडल का निर्माण होगा। आईआईटी दिल्ली के छात्र रह चुके फर्म के संस्थापक राहुल नारायण ने चेन्नई इंटरनेशनल सेंटर में मिशन टू दि मून-फ्यूल्ड बाई एंबीशन सेशन के दौरान अपने प्रोडक्ट के बारे में बताया। राहुल की कंपनी गूगल के लूनर प्राइज कंपीटीशन के फाइनल में पहुंचने वाली पांच टीमों में से एक थी। 600 किलो यह स्पेसक्राफ्ट लगभग इसरो के लगभग दो दर्जन रिटायर्ड वैज्ञानिकों की मदद से बना है। साथ ही करीब 100 लोगों की टीम भी इस पर काम कर रही है। छह किलो के अपने रोवर-एक छोटी सी आशा के अलावा यह स्पेसक्राफ्ट एक जापानी टीम का बनाया हुआ रोवर भी ले जाएगा। यह फ्रेंच सेपेस एजेंसी के लिए कैमरा भी ले जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App