चीन मचा रहा झूठा शोर

By: Jul 7th, 2017 12:05 am

newsनई दिल्ली— चीन द्वारा जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बातचीत कथित तौर पर रद्द करने के मुद्दे पर भारत ने कहा है कि ऐसा कोई कार्यक्रम तय ही नहीं था। दरअसल, चीन ने गुरुवार को कहा कि हैम्बर्ग में मोदी-जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बातचीत के लिए माहौल सही नहीं है। सरकार से जुड़े उच्च सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं के मुलाकात का कोई कार्यक्रम तय ही नहीं था। सूत्र ने बताया कि किसी भी पक्ष ने द्विपक्षीय बैठक के लिए अनुरोध नहीं किया था, इसलिए बातचीत रद्द होने का सवाल ही नहीं है। जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में शुक्रवार से जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो रही है। इसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी हिस्सा लेने वाले हैं। ऐसी चर्चाएं थीं कि सिक्किम सेक्टर में पिछले करीब एक महीने से भारत और चीन के सेनाओं के बीच जारी गतिरोध के हल के लिए दोनों देशों के शीर्ष नेता हैम्बर्ग में मुलाकात कर सकते हैं। तनाव का हवाला देकर मोदी-जिनपिंग मुलाकात की संभावना को खारिज करने संबंधी चीन के बयान को भारत पर दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन भारत ने उसके झूठ का पर्दाफाश कर दिया है। बता दें कि सिक्किम सेक्टर में चीन के सैनिकों द्वारा भारतीय सीमा में सड़क बनाने की कोशिश के बाद करीब एक महीने से दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव की स्थिति है। चीन और खासकर वहां का सरकारी मीडिया इस मामले में आक्रामक तेवर अपनाए हुए हैं। चीन के सुरक्षा विशेषज्ञ तो यह तक कह चुके हैं कि अगर भारतीय सैनिक पीछे नहीं हटे तो चीनी सैनिक उन्हें खदेड़ देंगे। सिक्किम सेक्टर में यह विवाद भूटान-चीन-भारत सीमा पर स्थित डोकलाम क्षेत्र में है। इस इलाके का भारतीय नाम डोका ला है, जबिक भूटान इसे डोकलाम और चीन इसको डोंगलांग कहता है। इस विवाद की वजह से तनाव चरम पर है। हिंद महासागर में चीन ने अपनी पनडुब्बियां और युद्धपोत उतार दिए हैं, जबकि भारत इस मामले में संयम बरत रहा है।

टैंकों के साथ चीन का बॉर्डर पर युद्धाभ्यास

newsनई दिल्ली – सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में भारत के साथ चल रही तनातनी के बीच चीनी सेना ने समुद्र तल से 5100 मीटर की ऊंचाई पर पूरे साजो सामान के साथ सैन्य अभ्यास किया है। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस सैन्य अभ्यास में पीपल लिबरेशन आर्मी के सबसे उन्नत युद्धक टैंक 96बी भी शामिल थे। हालांकि रिपोर्ट में यह दावा नहीं किया गया है कि यह सैन्य अभ्यास कब हुआ है, लेकिन अखबार ने गुरुवार को मिलिट्री ताकत की गलतफहमी न पाले भारत शीर्षक वाली खबर में इस बारे में इंगित किया था। पीएलए एयर फोर्स कमांड कालेज के वाइस प्रेजिडेंट और पीएलए के रिटायर्ड जनरल झू हेपिंग ने कहा कि भारत डोकलाम में सड़क निर्माण को रोक नहीं पाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App