चोरी और फ्रॉड कॉल पर काल का पंजा भारी

By: Jul 17th, 2017 12:05 am

सड़क हादसे में दुकानदार की मौत

हमीरपुर —  बीते सप्ताह दरकोटी में पेड़ से घास काट रहा व्यक्ति मेहर सिंह (45) नीचे गिर गया। इसके चलते उसे गंभीर चोटें आई। परिजनों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में भर्ती करवाया। चिकित्सकों ने मरीज की हालत नाजुक देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया, लेकिन उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं भौंखर में सड़क हादसे के दौरान दुकानदार की मौत हो गई है।

गद्दा फैक्टरी में आग से लाखों का नुकसान

पिछले सप्ताह याड़ में गद्दा फैक्टरी में आग लगने से करीब साढ़े तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पीडि़त मदन लाल पुत्र मिलाप चंद ने इसकी सूचना भोरंज पुलिस को दी। उन्होंने मामला दर्जकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। आगजनी का मु य कारण शार्टसर्किट बताया जा रहा है।

फेक कॉल से 20 हजार ठगे

शतिरों ने जीएसटी से खाता लिंक करने का झांसा देकर हजारों रुपए पर चूना लगा लिया है। शहर के साथ लगते दुलेड़ा के व्यक्ति से शातिरों ने खाता नंबर के दौरान एटीएम का कोड भी पूछ लिया। व्यक्ति ने जल्दबाजी में एटीएम का कोड शातिरों को दे दिया। इसके चलते उक्त व्यक्ति के खाते से 20 हजार रुपए की राशि निकाल ली गई। जब तक उसे इस बात का आभास हुआ तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

बारिश से मकान-स्कूल ध्वस्त

ग्राम पंचायत धमरोल के जोल गांव में दो मंजिला स्लेटपोश मकान गिर गया है। इसके चलते पीडि़त परिवारों में अरुण कुमार व अतुल कुमार पुत्र स्व. ज्ञान चंद को दो लाख रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है। इसके अलावा हाई स्कूल पनसाई की छत्त बारिश के चलते गिर गई है। अगर स्कूल भवन को तुरंत दुरुस्त नहीं करवाया गया, तो उसके साथ लगते कमरे भी गिर सकते हैं।

70 गांवों का पानी बंद

ग्राम पंचायत कराड़ा के नाले पर बनी आईपीएच की पेयजल स्कीम पर कृषि विभाग चैकडैम बना दिया है। चैकडैम की मर मत के चलते सात पंचायतों के करीब 70 परिवारों का पानी बंद हो गया है।

वोल्वो बसों का टाइम टेबल

 हमीरपुर-दिल्ली वाया भोटा-शाम 7:30 बजे, ऊना 10:15, चंडीगढ़ 1:15, दिल्ली 5:30, वापस रात्रि 9:20, चंडीगढ़ 1:15,  ऊना 4:00, हमीरपुर 6:30 बजे।

 हमीरपुर-दिल्ली वाया भोटा-रात 9:00 बजे, ऊना 11:45, चंडीगढ़ 3 बजे, दिल्ली 7:15 बजे, वापस रात्रि 8:42 चंडीगढ़ 12:30, ऊना 3:13, हमीरपुर 5:30 बजे।

 पालमपुर-दिल्ली वाया भोटा-रात 9:30 बजे ऊना 12:40, चंडीगढ़ 3:35 बजे, दिल्ली 8 बजे, वापस रात्रि  9:40 चंडीगढ़ 1:30, ऊना 4:25 बजे हमीरपुर 7:30 बजे।

सड़क हादसे में छह घायल

अणु में स्कूटी व बस की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए हैं। स्कूटी सवार नाबालिग युवक अपनी दो बहनों के साथ घर लौट रहा था कि रास्ते में निजी बस के साथ भिंडत हो गई।  इसके चलते तीनों को क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि स्कूटी चालक को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। नादौन चौक में दो स्कूटियों की टक्कर में चालक घायल हो गए हैं। जिन्हें क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में भर्ती किया गया। कोठी के नजदीक मोटरसाइकिल व कार की टक्कर में बाइक चालक घायल हो गया है। जिसे भोटा में दाखिल किया गया है। सुजानपुर में लावारिश बैल ने राह चलते व्यक्ति को टक्कर मार दी है। इसके चलते व्यक्ति को सुजानपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

चोरों ने मंदिर व घरों में लगाई सेंध

ग्राम पंचायत नंधन के टाउन भराड़ी मंदिर में चोरों ने लाखों के आभूषण व नगदी पर हाथ साफ कर दिया है। चोरों ने पुजारी को कमरे में बंद करके घटना को अंजाम दिया है। वहीं बल्ह गांव के मंदिर से भी चोर मंदिर की घंटियां चुरा ले गए हैं। इसके अलावा झंझयाणी में चोरों ने एक ही रात में तीन घरों के ताले तोड़कर लाखों के आभूषण व आठ हजार रुपए की नगदी चुरा ली है।

नाबालिग छात्रा से दुराचार

बड़सर क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की से जेसीबी आपरेटर ने दुराचार कर दिया। लड़की इसकी शिकायत बड़सर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

कम दाम में ब्रांडेड कपड़े

शहर में कपड़ों की जगह-जगह सेल लगाई गई है। जीएसटी के चलते पुराने स्टॉक को व्यापारी जल्द से जल्द निकालने में लगे हुए हैं। लोगों को कपड़ों पर भारी भरकम छूट दी जा रही है, ताकि उनके सामान की ज्यादा से ज्यादा बिक्री हो सके।

डा. सौरभ बने गेस्ट्रो लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन

नादौन क्षेत्र के डा. सौरभ गलोडा प्रदेश के पहले गैस्ट्रो लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन बन गए हैं। वह जल्द ही आईजीएमसी शिमला के जनरल सर्जरी विभाग में असिस्टेंट प्रोफैसर गैस्ट्रो एंटरोलाजी सर्जरी का कार्यभार संभालेंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App