छात्रा से दरिंदगी पर उबला शिमला

By: Jul 9th, 2017 12:10 am

एक और निर्भया कांड, सड़कों पर आक्रोश

NEWSशिमला — शिमला के कोटखाई में दसवीं की छात्रा के साथ की गई दरिंदगी को लेकर शिमला शहर उबल पड़ा है। शहर में लोग सड़कों पर उतर आए हैं और जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। शनिवार को छात्र संगठनों और अन्य लोग भारी संख्या में सड़कों पर उतरे। लोगों ने मासूम छात्रा को इनसाफ दिलाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। लोगों ने कहा कि दिल्ली में जिस तरह से निर्भया की तरह ही इस छात्रा से दरिंदगी की गई है, ऐसे में इसके दोषियों को पकड़कर फांसी की सजा दी जानी चाहिए। कोटखाई में दसवीं की छात्रा की निर्मम हत्या ने हिमाचल के लोग स्तब्ध और भारी गुस्से में हैं। शनिवार को विभिन्न छात्र और जन संगठनों ने इस घटना को लेकर धरने-प्रदर्शन किए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं कई संगठनों ने कैंडल मार्च कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कैंडर मार्च निकाला और छात्रा के गुनहगारों को सलाखों के पीछे धकलने के मांग की। एसएफआई की जिला कमेटी के सदस्यों ने इस घटना में शामिल दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग करते हुए उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना दिया। एसएफआई के राज्य अध्यक्ष विवेक राणा  ने कहा कि राज्य में बीते कुछ सालों से इस तरह की वारदातें बढ़ी हैं। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की प्रदेश इकाई ने राज्य उपाध्यक्ष योगिंदर सिंह ठाकुर योगी की अध्यक्षता में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए डीसी कार्यालय से लोअर बाजार होते हुए शेरे-पंजाब तक कैंडल मार्च निकाला। उन्होंने दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर फांसी की सजा दिलाने की मांग की। ढली क्षेत्र के लोगों ने पार्षद शैलेंद्र चौहान की अगवाई में भी ढली से लेकर संजौली चौक तक रैली निकालकर इस घटना पर कड़ा रोष जताया। इलाके के सैंकड़ों लोगों ने इस घटना केलिए जिम्मेदार गुनहगारों को गिरफ्तार कर उनको फांसी की सजा दिलाने की मांग की। वहीं, मदर सेवा संस्थान ट्रस्ट ने संजौली उपनगर से संजौली चौक होते हुए रिज मैदान तक कैंडल जुलूस निकाला। इसमें ट्रस्ट की प्रधान तनुजा थापटा के की अगवाई में निगाले इस कैंडल मार्च में संजौली, समीट्रि और भट्टाकुफर से सैकड़ों लोगों ने शिरकत की।

आरोपियों के खिलाफ मांगी सीबीआई जांच

लोगों ने कहा इतने संवेदनशील मसले पर अभी  तक पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई संतोषजनक नहीं है। लोगों इस घटना की सीबीआई जांच की  मांग कर रहे हैं। वहीं अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने डीसी आफिस से लेकर लोअर बाजार होते हुए मालरोड और रिज मैदान तक कैंडल जुसूल निकाला।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App