जिला में होगा योजनाओं का बखान

By: Jul 19th, 2017 12:05 am

चंबा – सूचना एवं जनसंपर्क विभाग अपने विशेष प्रचार अभियान के तहत जिला के सभी उपमंडलों में फोक मीडिया शो का आयोजन कर रहा है। जिला लोक संपर्क  अधिकारी रवि वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग नाट्य दलों के जरिए जिला की सभी 283 पंचायतों में इन शो का आयोजन कर रहा है। उन्होंने बताया कि चंबा, भरमौर, चुराह, सलूनी, डलहौजी और भटियात उपमंडलों की पंचायतों में विभाग के साथ संबंध निजी नाट्य दल फोक मीडिया शो का आयोजन करके राज्य सरकार की विभिन्न क्षेत्रों में अर्जित उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाएंगे, वहीं सरकार की महत्त्वपूर्ण नीतियों और कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा, जबकि जनजातीय पांगी उपमंडल के तहत पंचायतों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की कुल्लू स्थित नाटय इकाई शो प्रस्तुत करेगी। इस विशेष प्रचार अभियान के दौरान राज्य सरकार द्वारा गत साढ़े चार वर्षों की अवधि के दौरान अर्जित उपलब्धियों और लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों पर आधारित पुस्तिकाओं का वितरण भी आम जनमानस में किया जाएगा। इस विशेष प्रचार अभियान का मकसद न केवल लोगों को सरकार के कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी देना है बल्कि उन्हें इस बात से भी रू-ब-रू करवाना है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने वर्तमान कार्यकाल के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में किन उपलब्धियों को हासिल किया और लोगों का आर्थिक विकास और कल्याण सुनिश्चित किया। लोकनाट्य दल नुक्कड़ नाटकों के जरिए गीत. संगीत पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे। जिला की प्रत्येक पंचायत में 1-1 शो आयोजित होगा। नाट्य दल दिन में दो प्रस्तुतियां देंगे। जिला लोक संपर्क अधिकारी ने विशेषकर पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी आह्वान किया कि वे इन शो में अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज करवाएं ताकि अधिकाधिक लोगों तक जानकारी और सूचना का प्रचार-प्रसार हो सके।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App