जेपी अस्पताल में धवनस फिटनेस फिजियोथैरेपी

By: Jul 4th, 2017 12:05 am

सोलन —  शहर के जेपी अस्पताल के परिसर में अत्यंत आधुनिक मशीनों व विदेशों से आयात करवाए गए नवीनतम उपकराणों  धवनस फिटनेस फिजियोथैरेपी की ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ  बाहरा विश्वविद्यालय  के वाइस चांसलर डा. एसके बंसल, राजेश मारिया व रजिस्ट्रार नौणी यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया। इस मौके पर डा. अमित धवन ने बताया कि दैनिक आधार पर जीवन शैली संबंधी विकारों से परेशान मरीज जिनमें अधिक संख्या में सरवाइकल, कमर, कंधा व घुटने की समस्याएं हैं। समय पर सही इलाज न मिलने के कारण और अधिक बिगड़ जाते हैं। यदि इन मरीजों को सही समय पर सही फिजियोथैरेपी चिकित्सा मिल जाए, तो इनमें से बहुत से लोग हड्डी रोगों व अन्य रोगों की ओर अग्रसर न होकर एक स्वस्थ्य जीवन शैली व्यतीत कर सकते हैं,  जिन लोगों में संपूर्ण तरीके से रोग जैसे कि स्पॉडिलाइटिंस, स्पोडिलोसिस, गठिया, प्रोजल शोलडर, सलिप डिस्क, सरदर्द व माइग्रेन इत्यादि समस्याएं जगह बना चुकी हैं। अग्रिम फिजियोथैरेपी  से जल्द से जल्द इन रोगों से मुक्त करवा के एक स्वस्थ जीवन शैली में डाला जा सकता है। इस प्रकार से न सिर्फ रोगियों को बिना दवाइयों का सेवन से लाभ मिलेगा अपितु स्वास्थ्य विभाग का भार भी सकारात्मक तरीके से बांटा जाएगा। ओपीडी में मिलने वाली सेवाओं में सामान्य फिजियोथैरेपी के अलावा जो विशेषताएं होंगी उनमें डा अमित व डा. पूजा द्वारा विशेषज्ञता मैनुअल थैरेपी, उच्च आवृति मध्यम आवृति व कम आवृति वाली तरंगो पर चलने वाले उपकरण, बिना दवाई सेवन के दर्द निवारक उपकरण, संयोजन चिकित्सा, विभिन्न प्रकार के डायाथर्मी उपकरण, अल्ट्रासाउंड थैरेपी आईएफटी व टैंनस जैसे उपकरणों से लाभ होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App