ज्योतिष में क्षेत्र-स्थिति-भावना का ज्ञान

By: Jul 24th, 2017 12:01 am

धर्मशाला के राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में विद्वानों ने रखे विचार

धर्मशाला  – संसार में हर जातक को 84 लाख योनियों से गुजरना पड़ता है। पांच तत्त्वों से परिपूर्ण इन जातकों का क्षेत्रानुसार, स्थिति अनुरूप क्या प्रभाव या दुष्प्रभाव रहेगा, इन सब का ज्ञान भारतीय सांस्कृतिक धरोहर ज्योतिष में निहित है। इस संबंध में अखिल भारतीय सरस्वती ज्योतिष मंच लगातार जागृति अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत विद्वानों द्वारा किए जा रहे शोध कार्यों के प्रति ज्योतिष जिज्ञासुओं को जागृत करने का कार्य कर रहा है। प्रसिद्ध हस्तरेखा विशेषज्ञ कैप्टन (पंडित) लेखराज शर्मा ने 59वें राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन के तृतीय सत्र की अध्यक्षता करते हुए कहे। इस सम्मेलन के दौरान ज्योतिष शिक्षण, विभिन्न संचार माध्यमों से ज्योतिष ज्ञान का प्रचार प्रसार करने वाले डा. ब्रहावेत्ता सदुरु  व डा. एचएस रावत को शुद्ध स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान आयोजित ओपन सत्र में प्रश्नोत्तर काल में देश-विदेश से आए विद्वानों द्वारा कुंडली, वास्तु, पूजा पाठ के वैज्ञानिक आधार संबंधी चर्चा की गई। इस अवसर पर  मंच के संस्थापक अध्यक्ष व संचालक पंडित राजीव शर्मा, सरंक्षक विक्रांत शर्मा, आशुतोष शर्मा, डॉली शर्मा, डा. शिवराज साहनी, बृज मोहन कपूर, ओमदत्त शर्मा, अक्षय शर्मा, शैलेष जे. मेहता, राकेश डागर, साध्वी पावनी, सीमा पुंज, हरिभाई भालदेव, डा. सुनील वेदालंकार, सतीश उपाध्याय, विश्रुता त्रिवेदी, राजकृष्ण ज्योतिषी, अंकुश खुराना, आचार्य ऋचा तिवारी, अशोक कुमार मिश्रा, सतपाल, बृज मोहन, रेणु गांधी, मंजु एस अग्रवाल, पुनम पाटिल, सविता, रजनी सावड़े, वियजा मारधेकर व समीता गिरी मौजूद रहे। वहीं  शिवाय दादा, डा. दिवाकरण कुप्पा कुट्ट, मुरलीधरण कुंडा, त्रिशला सेठ, सुशीला, संजीवनी मुल्या, सुमित्रा फड़तरे, अनुराधा, सतवीर, एसएल मल्होत्रा, राजेश राजू, कीमती लाल, दीपक, राम शास्त्री, हरीश मलिक, अमित, शंकर, संजय, अंकुश, सुनीता, अजय , सुखविंद्र, एसके शर्मा, एसके जोशी, चेतन्या, दीपक, संदीप, भोला नाथ द्विवेदी, पंडित कृष्ण देव सहित विभिन्न विद्वानों को दोशाला, गौरव चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App