झंझट खत्म, हास्पिटल में लगी लिफ्ट

By: Jul 25th, 2017 12:05 am

हमीरपुर —  क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में भी अब मरीजों को लिफ्ट की सुविधा मिलेगी। क्षेत्रीय अस्पताल में लिफ्ट लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। इसके लिए करीब 39 लाख की लागत आएगी। क्षेत्रीय अस्पताल की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. अर्चना सोनी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिकल विंग ने इसे लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। लिफ्ट एमर्जेंसी बेसमेंट में स्थापित की जा रही है, जिससे बिल्डिंग के चारों ब्लॉक इस सुविधा से लैस होंगे। लिफ्ट के माध्यम से चौथी मंजिल में स्थित गायनी वार्ड तक मरीजों को पहुंचने की व्यवस्था की गई है। इसके लग जाने का सबसे ज्यादा फायदा गर्भवती महिलाओं को मिलने वाला है। अब तक आपातकालीन स्थिति में आने वाली गर्भवती महिलाओं को भर्ती, डिलीवरी व आपरेशन के लिए चौथी मंजिल तक सीढि़यां चढ़कर या व्हील चेयर की मदद से ले जाना पड़ता है। ऐसे में लिफ्ट लग जाने से गर्भवती महिलाओं को काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा तीसरी तथा चौथी मंजिल में स्थित विभिन वार्डों में भर्ती होने वाले मरीज भी इससे काफी लाभान्वित होंगे। अस्पताल प्रशासन द्वारा गर्भवती महिलाओं को बेहतर सुविधा देने के लिए भी काफी प्रयास किए जा रहे हैं। लिहाजा महिला ओपीडी के शिफ्ट होने के साथ-साथ अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में लग रही लिफ्ट से मरीजों की काफी मुश्किलें हल होने जा रही हैं। मरीजों के लिए अब सीढि़यों को चढ़ने का झंझट खत्म हो जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App